कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर ED की बड़ी कार्रवाई, मनीलॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल
नई दिल्ली, 26 मई। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में कर्नाटक कांग्रेस ( Karnataka Congress) अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। फिलहाल डीके शिवकुमार आईटी विभाग द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर ईडी द्वारा दर्ज किए गए मनी लान्ड्रिंग मामले में जमानत पर हैं।

मामले की जांच कर रही एजेंसी का दावा है कि डीके शिवकुमार की करीब 800 करोड़ रुपये की संपत्ति का कोई हिसाब नहीं है। इस मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने यह चार्जशीट दाखिल की है। शुक्रवार को मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष पर जल्द प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कस सकता है।
इससे पहले मनीलॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार को सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें अगले महीने जमानत दे दी थी। ईडी की चार्जशीट को लेकर डीके शिवकुमार ने चार्जशीट पर कहा कि मैं देश के कानून में विश्वास करता हूं। यह सब राजनीति से प्रेरित है, मुझे विश्वास है कि न्याय मिलेगा।
डीके शिवकुमार पर ये हैं आरोप
60 वर्षीय कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को ईडी ने 2019 में इस मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में उनकी बेटी ऐश्वर्या और कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर समेत उनके कई सहयोगियों से पूछताछ की गई थी। आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एस के शर्मा पर तीन अन्य आरोपियों की मदद से हवाला चैनलों जरिए बड़ी मात्रा में अवैध रुप से धन के लेनदेन का आरोप लगाया है। मामले में ईडी उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।