क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव आयोग बोला- शरद पवार को आयकर का नोटिस जारी करने के लिए हमने नहीं दिए निर्देश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा था कि आयकर विभाग ने उन्हें चुनाव आयोग को उनके द्वारा जमा किए चुनावी हलफनामों के सिलसिले में नोटिस भेजा है। अब चुनाव आयोग की ओर से इस पर सफाई आई है। चुनाव आयोग ने कहा कि, भारतीय निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को नोटिस जारी करने के लिए ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है।

EC Says No Direction To CBDT To Issue Notice To NCP chief sharad Pawar on Poll Affidavits

चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को नोटिस जारी करने के लिए ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है। राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों का समर्थन करते हुए शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्र एजेंडे के तहत राजनीतिक विपक्षियों को टैक्स का नोटिस भेज रही है।

Recommended Video

Sharad Pawar,Uddhav Thackrey को Income Tax का नोटिस,चुनावी हलफनामे पर पूछे गए सवाल | वनइंडिया हिंदी

मंगलवार को पवार ने मुंबई में मीडिया से कहा कि आयकर विभाग ने उनसे उनके द्वारा दिये गये कुछ चुनावी हलफनामों के सिलसिले में 'स्पष्टीकरण एवं सफाई' मांगी है। उन्होंने कहा, कल मुझे नोटिस मिला... हम खुश हैं कि वह (केंद्र) सभी सदस्यों में से , हमें प्यार करता है... आयकर विभाग ने तब नोटिस जारी किया जब उससे चुनाव आयोग ने ऐसा करने को कहा....हम नोटिस का जवाब देंगे।

पवार ने कहा कि, उनकी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को भी इसी तरह के नोटिस के बारे में पूछा गया। मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल शिवसेना और उनकी सहयोगी​ पार्टी एनसीपी के इन नेताओं पर आरोप है कि इन लोगों ने चुनाव के समय चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है उसमें कई जानकारी गलत भरी हैं और कई अधूरी जानकारी दी गई हैं।

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली आ रहे किसानों की पानीपत में पुलिस से भिड़ंत, कई लिए गए हिरासत मेंकृषि कानून के खिलाफ दिल्ली आ रहे किसानों की पानीपत में पुलिस से भिड़ंत, कई लिए गए हिरासत में

Comments
English summary
EC Says No Direction To CBDT To Issue Notice To NCP chief sharad Pawar on Poll Affidavits
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X