क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

EVM चैलेंज के दौरान AAP की इस मांग को चुनाव आयोग ने किया खारिज

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की उस मांग को मानने से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने ईवीएम के मदरबोर्ड से छेड़छाड़ की इजाजत मांगी थी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों की मांग के मद्देनजर ईवीएम के छेड़छाड़ करने के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है और हैकेथॉन का आयोजन करने का ऐलान किया है। हालांकि इस मांग में आम आदमी पार्टी की ओर से की गई वो मांग चुनाव आयोग ने खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने चैलेंज के दौरान मदरबोर्ड बदलने या उसमें छेड़छाड़ की बात कही थी।

चुनाव आयोग ने पत्र लिख कर दी जानकारी

ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर कुछ पार्टियों के उठाए गए सवाल के बाद चुनाव आयोग ने हैकेथॉन का आयोजन करने का फैसला लिया। चुनाव आयोग के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ के पार्टियों के दावे पर हैकेथॉन के लिए चुनाव आयोग तैयार हो गया।

AAP ने की थी चुनाव आयोग से अपील

AAP ने की थी चुनाव आयोग से अपील

इस बीच चुनाव आयोग ने ये जरूर कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव नहीं है, बावजूद इसके उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसके आयोजन की बात मान ली। इन सबके बीच चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की उस मांग को मानने से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने ईवीएम के मदरबोर्ड से छेड़छाड़ की इजाजत मांगी थी। चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम के मदरबोर्ड या आंतरिक हिस्से में छेड़छाड़ का मतलब है मशीन की पूरी डिवाइस को ही बदल देना।

'मदरबोर्ड से छेड़छाड़ की इजाजत नहीं'

'मदरबोर्ड से छेड़छाड़ की इजाजत नहीं'

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की उस मांग को ठुकरा दिया है जिसमें पार्टी ने EVM को हैक करने या उससे छेड़छाड़ की चुनौती के दौरान मदरबोर्ड से भी छेड़छाड़ की इजाजत मांगी थी। आयोग ने कहा है कि मशीन के मदरबोर्ड या इंटरनल पार्ट्स को बदलना अपने आप में पूरे उपकरण को ही बदलने जैसा है।

चुनाव आयोग ने किया है हैकेथॉन का आयोजन

चुनाव आयोग ने किया है हैकेथॉन का आयोजन

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को पत्र लिख कर कहा है कि आयोग मानता है कि अगर ईवीएम के मदरबोर्ड या आंतरिक सर्किट कोई बदलाव किया जाता है तो इसका मतलब साफ है कि नई मशीन को बनाना। चुनाव आयोग कभी ईवीएम को नई मशीन में बदलने की इजाजत नहीं दे सकता है। इसकी आज्ञा किसी को भी नहीं दी जाएगी। आयोग के मुताबिक अगर मदरबोर्ड में बदलाव किया गया तो ये अलग मशीन जैसी काम करेगी। ये एक अलग मशीन बन जाएगा, जिसका ईवीएम से कोई लेना देना नहीं होगा।

AAP समेत कई दलों ने ईवीएम पर खड़े किए हैं सवाल

AAP समेत कई दलों ने ईवीएम पर खड़े किए हैं सवाल

बता दें कि ईवीएम में छेड़छाड़ का मुद्दा आम आदमी पार्टी ने काफी मजबूती से उठाया था। आम आदमी पार्टी की तरफ से विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर डेमो दिया था। इसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे ईवीएम में छेड़छाड़ की जाती है और कोडिंग की जाती है। इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को पत्र भेजा गया था जिसमें उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ से जुड़ी शर्तों में जरूरी बदलाव की बात कही थी। इसी के जवाब में चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को पत्र भेजकर उनकी मांग को अस्वीकार किया गया।

Comments
English summary
EC rejects AAP demand for permission to tamper with EVM motherboard during challenge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X