क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षा मंत्री से मिले ले. जनरल प्रवीण बख्‍शी, इस्‍तीफे की अटकलें तेज!

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की जगह ले. जनरल प्रवीण बख्‍शी को सेना प्रमुख बनाए जाने की अटकलें थीं तेज। लेफ्टिनेंट जनरल रावत से एक वर्ष सीनियर हैं ले. जनरल बख्‍शी।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ईस्‍टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्‍शी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर और सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद इस बात की आशंकाएं तेज हो गई हैं कि ले. जनरल बख्‍शी अपना इस्‍तीफा सौंप सकते हैं।

lt-gen-praveen-bakshi.jpg

पढ़ें-कैसे होता है इंडियन आर्मी चीफ का सेलेक्‍शन पढ़ें-कैसे होता है इंडियन आर्मी चीफ का सेलेक्‍शन

ले. जनरल बख्‍शी को किया नजरअंदाज

पिछले दिनों सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत अगले सेना प्रमुख होंगे। ले. जनरल रावत, प्रवीण बख्‍शी के जूनियर हैं और जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो एक विवाद भी शुरू हो गया।

रक्षा मंत्री पार्रिकर ने ले.कमांडर बख्‍शी के अनुरोध पर उनके मुलाकात की। दोनों के बीच 15 मिनट तक चली इस मुलाकात में चर्चा किस विषय पर हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

नए ऐलान के बाद पहली मुलाकात

ले.जनरल रावत को आर्मी चीफ बनाए जाने के ऐलान के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है। लेफ्टिनेंट जनरल बख्‍शी, अगले सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत से एक वर्ष सीनियर हैं। ऐसे में जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो हंगामा होने लगा।

पढ़ें-तो पीएम मोदी ने इसलिए चुना रावत को आर्मी चीफपढ़ें-तो पीएम मोदी ने इसलिए चुना रावत को आर्मी चीफ

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस बार सीनियॉरिटी को किनारे कर मेरिट के आधार पर नए सेना प्रमुख का चुनाव किया है।

ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि सरकार लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्‍शी को चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का पद सौंप सकती है।

वर्तमान में इस पद की जिम्‍मेदारी एयरफोर्स चीफ अरुप राहा के पास है। कुछ लोगों का मानना है कि उनके रिटायरमेंट के बाद इस पद की जिम्‍मेदारी नेवी चीफ सुनील लांबा को दी जा सकती है।

Comments
English summary
Eastern Army commander Lt. General Praveen Bakshi meets Defene Minister Manohar Parrikar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X