क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली-एनसीआर में बडे़ भूकंप का खतरा, अभी से तैयार कर लें ये इमरजेंसी किट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ये साल किसी भी तरह दुनिया के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है। कोरोना वायरस (कोविड-19) से तो पूरी दुनिया परेशान ही है, साथ ही भारत में अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं। हाल ही में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कई बार भूकंप आया है। विशेषज्ञों की मानें तो भूकंप को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए, इसे हल्के में लेना एक भारी गलती साबित हो सकता है। दिल्ली एनसीआर में लगातार आए भूकंपों से विशेषज्ञ भी चिंता में हैं।

Recommended Video

Delhi-NCR Earthquake: 2 महीने में 14वीं झटका, किसी भयावह खतरे का इशारा तो नहीं ? | वनइंडिया हिंदी
भविष्य में आ सकता है बड़ा भूकंप

भविष्य में आ सकता है बड़ा भूकंप

जानकारों का कहना है कि बडे़ भूकंप के आने से पहले हमारे लिए तैयारी कर लेना काफी जरूरी है। एनसीआर में स्थित अधिकतर इमारतें गंभीर जोन के तहत आती हैं। यानी की जोन 4 में। इसके अलावा बहुत गंभीर जोन यानी जोन 5 को झटके झेलने के लायक नहीं माना जाता है। इस मामले में नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के पूर्व प्रमुख एके शुक्ला कहते हैं कि भूकंप की भविष्यवाणी करने के लिए अभी तक कोई मशीन नहीं आई है। लेकिन जब छोटे झटके आएं तो इसे चेतावनी के रूप में लिया जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली में आए हल्के भूकंपों से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि भविष्य में यहां 6.5 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप भी आ सकता है।

इमरजेंसी किट जरूर तैयार रखें

इमरजेंसी किट जरूर तैयार रखें

भूकंप आने से कई बार बिजली-पानी जैसी सुविधाएं बाधित हो सकती हैं। ऐसे में हर किसी के लिए पहले से तैयारी कर लेना काफी जरूरी है। इसके अलावा अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां भूकंप आने से बड़ा नुकसान हो सकता है, तो इन उपायों को जरूर कर लें। ऐसे में आपको पहले से ही अपने पास एक इमरजेंसी किट तैयार करके रखनी होगी। जो हर समय आपके आसपास ही रहे और भूकंप आने के बाद आप उस किट को अपने साथ रख सकें। इस खबर में नीचे ऐसी जरूरी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनका आपकी इमरजेंसी किट में होना काफी जरूरी है। इसमें वो सभी सामना होना चाहिए, जिनकी आपको इमरजेंसी में जरूर पड़ सकती है।

ये सामान किसी भी हालत में रखना ना भूलें

ये सामान किसी भी हालत में रखना ना भूलें

  • पानी- किसी के लिए भी पानी काफी जरूरी होता है। ऐसे में आपकी किट में उतना पानी जरूर होना चाहिए कि आप उसे आपात समय में पी सकें। इसके अलावा पानी साफ-सफाई के लिए भी जरूरी है। आपको कम से कम इतना पानी किट में रखना चाहिए जो तीन दिन तक काम आ सके।
  • खाना- अपनी किट में ऐसा खाना जरूर रख लें जो लंबे समय तक खराब ना हो। वहीं खाना बनाने की वो सामग्री भी रख लें, जिससे आप तुरंत खाना बना सकें।
  • फ्लैशलाइट- कई बार भूकंप आने से बिजली सेवा बाधित हो जाती है। ऐसे में आपको अपनी सुरक्षा के लिए साथ में फ्लैशलाइट रखने की सलाह दी जाती है।
  • प्राथमिक चिकित्सा किट- अपने साथ प्राथमिक चिकित्सा किट किसी भी हालत में रखना ना भूलें। इस किट में आवश्यक दवाई, बैंडेज, हैंड सैनिटाइजर और पट्टी आदि होने चाहिए।
ये सामान भी साथ में जरूर रखें

ये सामान भी साथ में जरूर रखें

  • सभी बुनियादी चीजों के अलावा अब अन्य सामान की बात करते हैं, जो आपात स्थिति में काफी काम आएंगे। अपनी इमरजेंसी किट में अतिरिक्त बैटरी, कैंची, चाकू, पर्सनल हाइजीन का सामान रखें।
  • अपने साथ पहचान पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज (जिसमें एड्रेस प्रूफ और इंश्योरेंस पॉलिसी शामिल हो) रख लें।
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि संकट के समय आपके पास अपने फोन का चार्जर या फिर पोर्टेबल चार्जर हो। क्योंकि कई बार पता नहीं चल पाता कि फोन की बैट्री कितनी चलेगी।
  • संकट के वक्त काम आने के लिए अपने साथ नकद जरूर रखें। ऐसा हो सकता है एटीएम तब खुले ना हों।
  • इसके साथ ही आपके पास इमरजेंसी ब्लैंकिट और अतिरिक्त कपड़े भी होने चाहिए।
इन सामानों को भी किट में शामिल करें

इन सामानों को भी किट में शामिल करें

  • मेडिकल से संबंधित सामान जैसे चश्मा और कॉन्टैक्ट लैंस भी आपकी लिस्ट में शामिल होने चाहिए।
  • अगर आपका बच्चा छोटा है, तो साथ में डायपर, बोतल और बच्चे के लिए खाना रखें।
  • बच्चे के लिए गेम आदि भी रख सकते हैं।
  • अगर आपके पास कोई पालतू जानवर है, तो साथ में उसके लिए खाना, बर्तन और संकट के समय में एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए कोई चीज जरूर रख लें।
  • घर और गाड़ी की अतिरिक्त चाभियां रख लें। साथ में रेडियो और कैन ओपनर रखना संभव हो तो वो भी रखें।
किट कहां रखनी चाहिए?

किट कहां रखनी चाहिए?

  • क्योंकि आपको इस बात का अंदाजा नहीं है कि आपदा कब आ जाए। उस वक्त आप अपने घर पर हो सकते हो, दफ्तर में हो सकते हो या फिर अपनी कार में भी हो सकते हो। ऐसे में किट को एक सही जगह पर रखना बेहद जरूरी है।
  • आप अपने घर पर किट को ऐसे स्थान पर रखें जो आपके परिवार के सभी सदस्य जानते हों। किट को पूरी तरह तैयार रखें। इसके अलावा आप अपने परिवार की जरूरत के हिसाब से अन्य सामान भी इसमें रख सकते हैं।
  • अपने दफ्तर में भी एक किट रखें, जिसमें पानी, खाना, दवा और आरामदायक जूते हों।
  • अपनी गाड़ी में भी एक किट रख लें। ऐसा भी हो सकता है कि आपदा के वक्त आप अपनी गाड़ी में ही कहीं फंस जाएं।
  • ऐसे में घर, दफ्तर और गाड़ी में अपनी आसान पहुंच के साथ किट को जरूर रखें, ताकि संकट के वक्त ये सामान आपके काम आ सके।

जम्मू कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए, श्रीनगर के पास रहा केंद्रजम्मू कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए, श्रीनगर के पास रहा केंद्र

Comments
English summary
Earthquake Survival Kit: major earthquake may hit delhi ncr prepare list of important goods for crises
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X