क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु: ई. पलानीसामी बने AIADMK विधायक दल के नए नेता, पन्नीरसेल्वम को पार्टी से बाहर निकाला

120 विधायकों की मौजूदगी में हुई बैठक में पन्नीरसेल्वम को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया गया। साथ ही शशिकला की जगह पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुना गया।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News
चेन्नई। सुप्रीम कोर्ट की ओर से शशिकला को जेल की सजा दिए जाने के बाद तमिलनाडु की सियासत में और नाटकीय मोड़ आया है। AIADMK की बैठक में शशिकला गुट ने ओ. पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निकाल दिया है और ई. पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुना है। पलानीसामी शशिकला के खास बताए जा रहे हैं।
ई. पलानीसामी बने AIADMK विधायक दल के नए नेता, पन्नीरसेल्वम को पार्टी से बाहर निकाला

बैठक में मौजूद थे 120 विधायक
सूत्रों के मुताबिक, 120 विधायकों की मौजूदगी में हुई बैठक में पन्नीरसेल्वम को पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया गया। साथ ही शशिकला की जगह पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुनकर सरकार बनाने का दावा पेश करने का भी फैसला लिया गया। ई. पलानीसामी सलेम जिले के इडापड्डी से विधायक हैं। उन्होंने मीटिंग के बाद राज्यपाल को पत्र लिखकर अपनी ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया है। READ ALSO: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का तमिलनाडु की राजनीति पर क्या होगा असर?

सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका देने की तैयारी
पलानीसामी तीन बार विधायक रह चुके हैं और शशिकला खेमे के मजबूत नेता माने जाते हैं। शशिकला की ओर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करने की भी योजना है। आय से अधिक संपत्ति के 21 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शशिकला और उनके दो रिश्तेदारों को चार साल जेल की सजा सुनाई है। READ ALSO: शशिकला को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दी 4 साल जेल की सजा

रिसॉर्ट से भागे थे विधायक
इसके पहले तमिलनाडु की राजनीति में छाए संकट के बीच सोमवार को तब ट्विस्ट देखने को मिला जब चेन्नई के एक रिसॉर्ट में मौजूद AIADMK के 100 से ज्यादा विधायकों में से एक भाग निकला। इस पूरे घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद विधायक एसएस सरवनन ने यह कदम मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के पक्ष में जाने के लिए उठाया है। उन्होंने शशिकला को चुनौती दी है। विधायक ने कहा, 'मैंने खुद को बचाया और दीवार पर चढ़कर वहां से छलांग लगाकर भागने में कामयाब रहा।'

Comments
English summary
e palanisamy becomes new leader of party mlas panneerselvam removed from aiadmk .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X