हिटलर की मूंछ तरह लग रहा था अमेजन का लोगो, विवाद के बाद किया बदलाव
नई दिल्ली।दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के लोगो को लेकर अचानक से विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के चलते अमेजन ने अपना लोगो बदल दिया है। कंपनी ने बीते 5 वर्षों में पहली बार आइकन में बदलाव किया है। दरअसल एक शख्स का कहना था कि ऐप का लोगो जर्मनी के तानाशाह शासक एडोल्फ हिटलर की मूछों से मिलता जुलता है। कंपनी ने अपना लोगो जारी कर दिया है।

कंपनी को पिछले डिजाइन के लिए अपने ग्राहकों से मिल रही नेगेटिव फीडबैक के बाद ऐसा करना पड़ा। नया ऐप आइकन को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसमें एक भूरे रंग के कार्डबोर्ड बॉक्स के ऊपर कंपनी का सिग्नेचर स्माइल और टॉप पर ब्लू कलर का एक टेप दिखाई दे रहा था। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेजन के इस नए आइकन को हिटलर के मूछों से जोड़ा और उसके चेहरे से जोड़ दिया था।
अब अमेजन ने अपना ऐप आइकन का डिजाइन बदल दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन हमेशा अपने ग्राहकों के हितों के लिए कार्य करता रहता है। हमने ग्राहकों को उनके फोन पर खरीदारी के लिए नया डिजाइन दिया है, जिससे उन्हें ज्यादा उत्साह और खुशी मिलेगी। अब नए लोगो में उस भूरे रंग कार्डबोर्ड बॉक्स पर टूथब्रश मूंछ की जगह, नीले रंग के टेप को नीचे से बस मोड़ दिया गया है और बाकी का डिजाइन और कंपनी का सिग्नेचर स्माइल पहले आइकन जैसा रखा गया है।
बता दें कि इससे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा ने भी अपना लोगो बदला था। मिंत्रा के पुराने लोगो को महिलाओं के लिए 'आपत्तिजनक' बताया गया था और इस संबंध में मुंबई साइबर क्राइम पुलिस में केस भी दर्ज कराया गया था। केस के बाद मिंत्रा ने अपना लोगो बदला था।