क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीते एक दशक से तहखाने में कैद था डच परिवार, पुलिस ने बताए कारण

Google Oneindia News

नीदरलैंड। राजधानी एम्सटर्डम की ड्रेन्थ प्रांत में एक डच परिवार बीते नौ साल एक तहखाने में कैद था। ये लोग जिस फार्महाउस में कैद थे वह रुइनरवर्ल्ड गांव में स्थित है। अब पुलिस का मानना है कि शायद ये लोग अपनी मर्जी के खिलाफ ऐसे रह रहे थे। इसके पीछे का कारण या तो धर्म हो सकता है या फिर विचारधारा। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि कोई व्यक्ति इसमें शामिल हो।

dutch family

इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब इस परिवार का ही एक 25 साल का युवक यहां से भागने में कामियाब हुआ। वह पास के एक बार में गया और वहां दुकानदार से मदद मांगी। इसके बाद इस युवक ने पुलिस को सारी घटना के बारे में बता दिया। जो कुछ भी इसने कहा वो जानकर हर कोई हैरान था।

इस युवक ने बताया कि यह कभी भी यहां से बाहर नहीं निकला है। साथ ही ये भी बताया कि उसका परिवार तहखाने में कैद होकर दुनिया खत्म होने का इंतजार कर रहा था। वहीं बार मालिक का कहना है कि युवक की दाड़ी काफी बढ़ी हुई थी। बाल भी नहीं कटे थे। वह 9 साल से तहखाने के अंदर दुनिया खत्म होने के इंतजार में था। वह कभी स्कूल भी नहीं गया। उसके भाई -बहन भी ऐसी ही स्थिति में हैं। वह ऐसे नहीं रहना चाहते। वह रात के समय यहां से भागा था।

इस परिवार में 67 साल का एक बुजुर्ग समेत 18 साल से 25 की उम्र के 6 बच्चे भी थे। इस घर के आसापास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां का दरवाजा हमेशा बंद रहता था। पुलिस ने इस बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। उनका मानना है कि हो सकता है कि इस बुजुर्ग ने ही जबरन अपने बच्चों को ऐसे कैद में रखा हो। ये लोग साल 2010 में समाज से एकदम दूर हो गए थे।

पुलिस का कहना है कि ये लोग राष्ट्रीय डाटाबेस में भी पंजीकृत नहीं हैं। फिलहाल वास्तव में इन सबके बीच क्या रिश्ता है, इसका भी पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने 58 साल के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। इसने इस घर को किराए पर दिया हुआ था। चारों तरफ से पेड़ों से ढका ये घर पास स्थित एक पुल से दिखाई देता है। पुलिस का मानना है कि ऐसा हो सकता है कि ये 58 साल का व्यक्ति 67 साल के बुजुर्ग के साथ शामिल हो। सभी बच्चे फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर हैं। पुलिस ने कहा कि ये लोग फार्महाउस में सब्जियां उगाकर और पशुओं को रखकर गुजारा कर रहे थे।

अस्पताल से निकलकर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये शोषण है और गलत भीअस्पताल से निकलकर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये शोषण है और गलत भी

Comments
English summary
Dutch family lived isolated since a decade. police said may be religion and philosophy are reasons.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X