क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DUSU 2018: छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू, एबीवीपी-एनएसयूआई के बीच कड़ा मुकाबला

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनावों के लिए आज मतदान हो रहे हैं। डीयू के नॉर्थ और साउथ कैंपस में बुधवार सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होंगे। हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहें एनएसयूआई, एबीवीपी पर होंगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के चुनावों के लिए आज मतदान हो रहे हैं। डीयू के नॉर्थ और साउथ कैंपस में बुधवार सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होंगे। हर बार की तरह इस बार भी सभी की निगाहें एनएसयूआई, एबीवीपी पर होंगी। इस बार इन दो मुख्य छात्रसंघ के अलावा आम आदमी पार्टी का छात्र संगठन सीवाईएसएस भी उतर रही है। सीवाईएसएस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों के लिए आइसा के साथ गंठबंधन किया है।

DUSU 2018

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में आज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पदों पर चुनाव होने हैं। चुनाव में सभी की नजरें एनएसयूआई, एबीवीपी और सीवाईएसएस-आइसा पर हैं। भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष पद के लिए अंकिव बसोवा को उतारा है। एबीवीपी ने उपाध्यक्ष पद के लिए शक्ति सिंह, सेक्रेटरी के लिए सुधीर डेढ़ा और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए ज्योति चौधरी को टिकट दिया है।

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ से सन्नी छिल्लर खड़े हुए हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर लीना खड़ी हैं। एनएसयूआई ने सेक्रेट्री पद के लिए आकाश चौधरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सौरभ यादव को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें: DU के कॉलेजों को UGC ने थमाया नोटिस, जल्द प्रिंसिपल नियुक्त करो नहीं तो वित्तीय अनुदान बंद

सीपीआई (एम-एल) के छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (AISA) ने इस बार छात्रसंघ चुनावों के लिए आप के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के साथ गठबंधन किया है। इस बार दोनों संगठन साथ में चुनाव लड़ रहे हैं। आइसा-सीवाईएसएस ने अध्यक्ष पद के लिए आइसा अभिज्ञान को खड़ा किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए भी आइसा के उम्मीदवार अंशिका सिंह को मौका दिया गया है। सेक्रेटरी पद के लिए सीवाईएसएस के चंद्रमणि देव और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सन्नी तंवर लड़ रहे हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। डीयू में 12 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से सभी पर नजरें रखी जाएंगी। शहीद भगत सिंह, देशबंधु कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लक्ष्मीबाई कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेजों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनावों में डेढ़ लाख छात्र मतदान करेंगे। इसके लिए 52 कॉलेजों में 760 ईवीएम मशीनें लगाई गई हैं।

सुबह के कॉलेजों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वोटिंग होगी, वहीं शाम के कॉलेजों में दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक वोटिंग होगी। बुधवार को मतदान के बाद गुरुवार को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने SSC CGL परीक्षा के रिजल्ट पर लगाई रोक, सिस्टम को बताया भ्रष्ट

Comments
English summary
DUSU 2018: Delhi University Student Election Voting Today, Competition Between ABVP, NSUI, AISA-CYSS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X