क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने मेगा रोड शो को रोक कर मुस्लिम इलाके में समर्थक से ली शॉल, Video हुआ वायरल

Google Oneindia News

वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया, नामांकन पत्र भरने से पहले पीएम मोदी ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की दत्तक बेटी अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छुए और आशीर्वाद लिया, पीएम मोदी के नामांकन के दौरान अमित शाह, सुषमा स्वराज, नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल समेत एनडीए के अन्य सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद रहे।

बनारस के मुस्लिम मोहल्ले में मिला PM मोदी को शॉल,

शुक्रवार को नामांकन भरने से पहले गुरुवार को पीएम मोदी का मेगा रोड-शो हुआ था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, इस रोड-शो के जरिए भाजपा ने यह जताने की कोशिश की मोदी को काशी में पराजित करना आसान नहीं है। इस शो में हर धर्म के लोग भी शामिल दिखे, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें बता रही हैं कि पूरे बनारस ने दिल खोलकर पीएम मोदी का स्वागत किया है, वैसे इस दौरान कुछ दिलचस्प चीजें भी देखने को मिलीं।

मोदी ने अपने अंदाज से जीता लोगों का दिल

मोदी ने अपने अंदाज से जीता लोगों का दिल

पूरे भगवामय वातावरण में जब पीएम मोदी का काफिला बनारस के सोनारपुरा इलाके से निकला, जहां मुस्लिम आबादी बहुत ज्यादा है, वहां एक बुजुर्ग व्यक्ति शॉल लेकर मोदी-मोदी चिल्लाते दिखे, वो पीएम को शॉल भेंट करना चाह रहे थे लेकिन भारी भीड़ की वजह से वो उन तक पहुंच नहीं पा रहे थे।

यह पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी ने 'अभिजीत मुहूर्त' में किया नामांकन, जानिए क्यों? यह पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी ने 'अभिजीत मुहूर्त' में किया नामांकन, जानिए क्यों?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए मोदी का वीडियो

मोदी की नजर जैसे ही उनकी ओर पड़ी उन्होंने अपना रोड शो रोककर उस व्यक्ति से शॉल ले लिया और उसे ओढ़ भी लिया, मोदी का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद भीड़ खुशी से झूम उठी, मोदी का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मोदी की इस बात के लिए काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

यह पढ़ें: PM मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, Videoयह पढ़ें: PM मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, Video

मोदी ने दिया काशीवालों को हृदय से धन्यवाद

गौरतलब है कि आज नामांकन के बाद पीएम मोदी मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने काशी वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो बाबा की नगरी, मां गंगा का आशीर्वाद के साथ काशी के विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं, चाहे कुछ भी हो जाए देशहित के अलावा किसी और का हित नहीं सोचूंगा।

मतदान जरूर कीजिए:पीएम मोदी

मैं सभी मतदाताओं से प्रार्थना करूंगा कि जहां-जहां चुनाव बाकी है, वहां पर शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मतदान करें, कुछ लोग ऐसा माहौल बना रहे हैं कि मोदी जी तो जीत गए। ऐसे लोगों की बात में मत आइए और मतदान जरूर कीजिए क्योंकि यह आपका अधिकार है।

यह पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
In a heart-warming gesture, PM Narendra Modi while passing through a Muslim-dominated area in his constituency Varanasi stopped to accept a shawl from an elder in the crowds.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X