क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ में सीएम हाउस में घुसने से पहले लोगों से उतरवाया 'दुपट्टा-पगड़ी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली- छत्तीसगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में जाने वालों से दुपट्टा-पगड़ी उतरवा लेने के मामले ने सियासी विवाद का रूप ले लिया। दरअसल, रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'मुख्यमंत्री जन चौपाल' कार्यक्रम के तहत लोगों को मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान जब लोग वहां पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा के नाम पर लोगों के दुपट्टों और पगड़ी को उतरवाकर अलग टांग दिया था। जब इसकी भनक बीजेपी को लगी तो उसने कांग्रेस सरकार पर निशाना साध दिया।

बीजेपी का तंज

बीजेपी ने ही छत्तीसगढ़ के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएम हाउस के बाहर ढेर सारी टांग कर रखी गई दुपट्टा और पगड़ी की तस्वीर को शेयर करते हुए कांग्रेस पर हमला बोल दिया। बीजेपी की ओर से लिखा गया, "वाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी! छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान का प्रतीक है दुपट्टा-पगड़ी, लेकिन जन चौपाल में आपसे मिलने आए लोगों की शिकायतें सुनने से पहले उनके गमछे-पगड़ी को सीएम हाउस में उतरवाकर यूं टांग दिया। दुपट्टा-पगड़ी से भी आपकी सुरक्षा को खतरा है क्या?"

कांग्रेस ने मांगी माफी

जैसे ही कांग्रेस को बीजेपी के इस तंज की भनक लगी वह फौरन डैमेज कंट्रोल में जुट गई। पार्टी ने भी तुरंत अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना पर माफी मांगते हुए जवाब दिया। कांग्रेस ने लिखा, "जैसे ही सूचना मिली, दुपट्टा-पगड़ी उतरवाना बंद कर दिया गया है। हम गलतियों को तत्काल सुधारते हैं। सुरक्षाकर्मियों ने एहतियात के नाम पर गलती की। जनता और जनप्रतिनिधि के बीच का यह खूबसूरत रिश्ता प्यार और विश्वास पर कायम होता है।"

सीएम ने ही लोगों को बुलाया था

दरअसल, एक दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री जन चौपाल का ऐलान किया था। इसमें बघेल ने लिखा था, ''मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं। प्रत्येक जगह अपनी जनता से मिलना चाहता हूं, चाहे वह मेरा निवास ही क्यों न हो! मुख्यमंत्री निवास पर आप सबका स्वागत करता हूं।'' लेकिन, सुरक्षाकर्मियों के चलते बुधवार को हुए इस कार्यक्रम को लेकर उनकी सरकार की थोड़ी फजीहत हो गई।

इसे भी पढ़ें- लड़े तो खूब राहुल पर उनके सामने थी मोदी-शाह की राजनीतिक जोड़ीइसे भी पढ़ें- लड़े तो खूब राहुल पर उनके सामने थी मोदी-शाह की राजनीतिक जोड़ी

Comments
English summary
dupatta-pagdi removed before entering cm house in chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X