क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिग बॉस के स्टारडम पर भारी पड़ा नेपोटिज्म, क्या सलमान के बॉयकाट की आशंका से डर गया चैनल?

Google Oneindia News

बेंगलुरू। टेलीविजन इंडस्ट्री का बहुचर्चित और सबसे सफल शो बिग बॉस का नया सीजन यानी बिग बॉस 14 के प्रीमियर को एक महीना टाल दिया गया है। सितंबर की बजाय अब इसके प्रीमियर को अक्टूबर महीने के मध्य में करने की योजना तैयार की गई है। बिग बॉस 14 के पोस्टपोन होने के पीछे का तात्कालिक कारण तब मुंबई में हुई बारिश को जिम्मेदार ठहराया गया था, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म मुद्दे पर सबसे अधिक ट्रोल हुए रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान के संभावित बहिष्कार के डर से क्या पोस्टपोन की असली वजह छुपा ली गई है?

BB

नेपोटिज्म पर चौतरफा हमले से अंदर तक टूट गए हैं करण जौहर, पूरी तरह हो चुके हैं अलग-थलग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैन्स के निशाने पर हैं होस्ट सलमान खान

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैन्स के निशाने पर हैं होस्ट सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद उनके फैन्स बिग बॉस के होस्ट और एक्टर सलमान खान समेत कई फिल्म कलाकारों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। इनमें करण जौहर, महेश भट्ट और आदित्य चोपड़ा जैसे नामचीन कलाकार शामिल है। सलमान खान इसलिए अधिक निशाने पर हैं, क्योंकि उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगता रहा है, जो अक्सर स्टार किड्रस को प्रमोट करते दिखते है।

फैन्स के निशाने पर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा भी लगातार रहे हैं

फैन्स के निशाने पर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा भी लगातार रहे हैं

ठीक ऐसा ही आरोप फिल्मकार धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर और यशराज प्रोडक्शन के मालिक आदित्य चोपड़ा पर भी लगता रहा है। यही कारण था कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में आदित्य चोपड़ा और करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ को पूछताछ कर चुकी है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया गया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया गया

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिसकी वजह से फैंन्स रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान पर आगबबूला हैं और नए सीजन में उनकी होस्टिंग का विरोध कर रहे हैं और फैन्स के विरोध को भी बिग बॉस के नए सीजन में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि पहले बिग बॉस 14 के सितंबर में प्रीमियर की पूरी तैयारी कर ली गई थी।

सितंबर में बिग बॉस 14 के प्रीमियर की तैयारी की योजना बना ली गई थी

सितंबर में बिग बॉस 14 के प्रीमियर की तैयारी की योजना बना ली गई थी

यहां तक खबर मिली थी कि बिग बॉस सीजन 14 के घऱ में आने वाले कंटेस्टेंट को गत 27 अगस्त को क्वारंटीन कर दिया जाएगा ताकि उन्हें सितंबर में प्रस्तावित प्रीमियर के दिन घर का मेहमान बनाया जा सके। इसकी ट्रेंड ज्ञान के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा दी गई थी। ट्रेंड ज्ञान के मुताबिक बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स को गत 27 अगस्त से मुंबई के अलग-अलग हॉटलों मं क्वारंटीन कर दिया जाना था और केवल निगेटिव कंटेस्टेंट ही घर में एंट्री कर सकेंगे। यह सितंबर महीने में बिग बॉस 14 के प्रीमियर की तैयारी के तहत किया गया था।

सबसे सफल रियलिटी शो को अब अक्टूबर के मध्य तक खिसका दिया गया है

सबसे सफल रियलिटी शो को अब अक्टूबर के मध्य तक खिसका दिया गया है

सूत्रों द्वारा भी यह जानकारी दी गई थी कि बिग बॉस सीजन 14 आगामी 20 सितंबर से पहले ही शुरू हो जाएगा। हालांकि इन खबरों को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा कभी नहीं की गई। हालांकि शो के निर्माताओं ने रियलिटी शो को सितंबर के अंतिम सप्ताह में टीवी पर प्रसारित करने का फैसला लिया था, लेकिन, अब सबसे सफल रियलिटी शो को अक्टूबर के मध्य तक खिसका दिया गया है।

बिग बॉस 14 के पोस्टपोन के पीछे कई कहानियां मीडिया में तैर रही हैं

बिग बॉस 14 के पोस्टपोन के पीछे कई कहानियां मीडिया में तैर रही हैं

बिग बॉस सीजन 14 के पोस्टपोन किए जाने के पीछे कई कहानियां मीडिया में तैर रही हैं। इनमें सितंबर में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग, नच बलिए सीजन 10 को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इसमें मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश भी तात्कालिक कारण बताया गया था, लेकिन जो मूल वजह दिखाई दे रही है, वो है शो के होस्ट सलमान खान को माना जा रहा है।

डांस रियलिटी शो नच बलिए-10 से बतौर प्रोड्यूसर करण जौहर को हटना पड़ा

डांस रियलिटी शो नच बलिए-10 से बतौर प्रोड्यूसर करण जौहर को हटना पड़ा

इसकी पुष्टि डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 से बतौर प्रोड्यूसर करण जौहर की रूखसतगी से समझा जा सकता है। खबर है नच बलिए 10 को इस बार करण जौहर प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके विरोध को देखते हुए नच बलिए 10 के प्रोड्क्शसंस से धर्मा प्रोडक्शन को बाहर होना पड़ा है। चैनल का मानना है कि सुशांत मामले में करण जौहर का नाम जुड़ने से शो पर असर पड़ सकता है, इसलिए उन्हें प्रोड्यूसर बदलना पड़ा।

नेपोटिज्म मुद्दे पर सलमान खान को सबसे अधिक ट्रोल किया जाता रहा है

नेपोटिज्म मुद्दे पर सलमान खान को सबसे अधिक ट्रोल किया जाता रहा है

सुशांत सिंह राजपूत मौत के पीछे नेपोटिज्म को भी बड़ा मुद्दा बनाया गया है, जिसके चलते सुशांत को कई फिल्मों से बाहर होना पड़ा था और सलमान खान इस मामले में काफी कुख्यात माने जाते हैं, जिन पर आरोप लगता रहा है कि वो कई फिल्मी कलाकारों का करियर खराब कर चुके हैं, जिससे उन्हें काम नहीं मिला। इनमें प्लेबैक सिंगर हरजीत सिंह और एक्टर विवेक ओबेराय जैसे लोग शामिल हैं।

बिग बॉस 14 की होस्टिंग के लिए सलमान को 250 करोड़ रुपए हुए ऑफर

बिग बॉस 14 की होस्टिंग के लिए सलमान को 250 करोड़ रुपए हुए ऑफर

सूत्रों की मानें तो बिग बॉस सीजन 14 की होस्टिंग के लिए होस्ट सलमान खान को इस बार 250 करोड़ रुपए दिए जाने वाले हैं। यानी हफ्ते में सिर्फ दो शो की होस्टिंग के हिसाब से सलमान प्रत्येक एपिसोड के लगभग 10 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद मामले ने जैसा तूल पकड़ा है, उसे देखकर माना जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 14 के लिए दिन अच्छे नहीं वाले हैं।

रियलिटी शो के पोस्टपोन होने की एक वजह स्पॉन्सर्स भी हैं

रियलिटी शो के पोस्टपोन होने की एक वजह स्पॉन्सर्स भी हैं

कहा जा रहा है कि रियलिटी शो के पोस्टपोन होने की एक वजह स्पॉन्सर्स भी हैं और अन्य बड़ा कारण कंटेस्टेंट्स की तलाश भी है, जो अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि कई कंटेस्टेंट्स ने आखिरी समय में शो से किनारा कर लिया है। कंटेस्टेंट के बिग बॉस शो से किनारा करने की एक बड़ी वजह एक हफ्ते के लिए क्वारनटीन होने का सिरदर्द है, तो दूसरी बड़ी वजह बिग बॉस सीजन 14 के खिलाफ माहौल है। फैन्स निर्माताओं को होस्ट बदलने की धमकी दे चुके हैं।

बिग बॉस 14 का आईपीएल संग क्लैश हो रहा है, इसलिए मेकर्स डरे हुए हैं

बिग बॉस 14 का आईपीएल संग क्लैश हो रहा है, इसलिए मेकर्स डरे हुए हैं

दूसरी तरफ, बिग बॉस 14 का आईपीएल संग क्लैश हो रहा है. मेकर्स नहीं चाहते हैं कि बिग बॉस को जल्दी शुरू करें और उसका आईपीएल से क्लैश हो। इसलिए भी बिग बॉस की प्रीमियर डेट को आगे खिसकाया गया है। मुंबई की फिल्म सिटी में ओमंग कुमार और उनकी टीम सेट तैयार कर रही है। इस बार घर का लुक अलग दिखेगा और लॉकडाउन पर बेस्ड होगा। ये भी बताया जा रहा है कि मुंबई की बारिश ने काम को प्रभावित भी किया है।

SSR मौत केस और कोरोना महामारी भी बड़े कारण बनकर उभरे हैं

SSR मौत केस और कोरोना महामारी भी बड़े कारण बनकर उभरे हैं

सुशांत सिंह राजपूत केस और कोरोना महामारी दो ऐसे बड़े कारण बनकर उभरे हैं, जिससे माना जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 14 के हश्र बुरा रहने वाला है। यही कारण है कि कई सेलिब्रिटी ऐसे हैं, जिन्होंने बिग-बॉस 14 का मेहमान बनने से इनकार कर दिया है। इनमें टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट प्रमुख है, जिन्हें कहा जा रहा है कि शो का मेहमान बनने के लिए 3 करोड़ रूपए ऑफर किया गया था।

गेवी चाहल ने बिग बॉस सीजन 14 का ऑफर मिलने के बाद किया इनकार

गेवी चाहल ने बिग बॉस सीजन 14 का ऑफर मिलने के बाद किया इनकार

वहीं, बॉलीवुड एक्टर गेवी चाहल ने भी बिग बॉस सीजन 14 का ऑफर मिलने के बाद इनकार कर दिया है। गेवी चाहल सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर और 'टाइगर जिंदा है' दोनों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने सलमान खान के शो को साफ इनकार कर दिया है। सुनने में आया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लोकप्रिय किरदार बबीता यानी एक्ट्रेस मुनमुन ने भी बिग बॉस 14 का मेहमान बनने से इनकार कर दिया है।

एप्रोच किए गए कई सेलीब्रेटीज ने कंटेस्टेंट बनने का ऑफर को नकार दिया

एप्रोच किए गए कई सेलीब्रेटीज ने कंटेस्टेंट बनने का ऑफर को नकार दिया

बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट बनने के लिए एप्रोच किए गए कई सेलीब्रेटीज ने ऑफर को नकार दिया है। इनमें जेनिफर विंगेट, गेवी चाहल, मुनमुन, अध्ययन सुमन, शुभांगी अत्रे, चाहत खन्ना और तेजस्वी प्रकाश जैसे सेलीब्रेटीज शामिल हैं, जो स्पष्ट रूप से बिग बॉस के घऱ में कंटेस्टेंट बनने से इनकार कर चुके हैं।

बिग बॉस सीजन 14 के खराब सीजन होने के पीछे एक नहीं, कई वजह है

बिग बॉस सीजन 14 के खराब सीजन होने के पीछे एक नहीं, कई वजह है

बिग बॉस सीजन 14 के खराब सीजन होने के पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। इनमें पहला कारण सुशांत सिंह राजपूत मौत के बाद नेपोटिज्म का मुद्दा, दूसरा बड़ा मुद्दा है कोरोना वायरस, जिससे अब तक देश में 33 लाख से अधिक संक्रमितों की मौत और 75 हजार से अधिक लोगों की हुई मौत का खौप है। उनमें यह डर इसलिए भी है, क्योंकि मुंबई सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में शुमार है। तीसरा कारण आईपीएल और नच बलिए 10 के साथ बिग बॉस का क्लैश है और चौथा कारण है होस्ट सलमान खान खुद हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में बाहरी कलाकारो के लिए दुश्मन कहा जाने लगा है।

इंटरनेट पर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सलमान पर हमलावर हैं फैन्स

इंटरनेट पर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सलमान पर हमलावर हैं फैन्स

यही कारण है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सलमान खान आलोचकों के सबसे अधिक निशाने पर हैं। इसलिए बिग बॉस सीजन 14 के विरोध की मांग तेज होती गई है। इंटरनेट पर ऐसे तमाम यूजर्स की भरमार है जो सुशांत मामले को लेकर सलमान से खफा हैं और उन्होंने शो का बहिष्कार करने की बात की है। सोशल मीडिया पर जैसा रुख है, उससे साफ़ है कि यूजर्स को कुछ सुनना ही नहीं है। उनका कहना है कि अगर सलमान खान में थोड़ी बहुत भी शर्म बाकी है तो उन्हें इस शो को होस्ट नहीं करना चाहिए।

Comments
English summary
The premiere of Bigg Boss 14, the new season of television industry's most talked about and most successful show, has been postponed by a month. The plan is to have its premiere in the middle of October now instead of September. The immediate reason behind the postpone of Bigg Boss 14 was then attributed to the rains in Mumbai, but fear of possible boycott of Salman Khan, host of reality show that trolled the most on the nepotism issue in Bollywood after Sushant Singh Rajput's death Is the real reason for the postpone hidden?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X