क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कीबोर्ड बजाने को लेकर 15 साल की बेटी से हुई लड़ाई, नशे में धुत इंजीनियर की मौत

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक के बेंगलुरू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 46 साल के व्यक्ति की अपनी बेटी से लड़ाई के दौरान मौत हो गई है। घटना गुरुवार सुबह की है। ये इलाका लेआउट पुलिस स्टेशन के तहत आता है। मृतक का नाम सापतक बनर्जी था, जो एक पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। बनर्जी की पत्नी की मौत करीब 9 साल पहले ही हो गई और वह अपनी 15 साल की बेटी और 9 साल के बेटे के साथ मैंत्री पैरडाइज अपार्टमेंट में रह रहा था।

bengaluru, karnataka, father dauther fight, crime news, crime news in hindi, bengaluru crime news, karnataka crime news, father killed during fight, drunken man killed after fight with daughter, drunken man died during fight, बेंगलुरू, कर्नाटक, क्राइम न्यूज, हिंदी में क्राइम न्यूज, अपराध से संबंधित खबरें, बेटी के साथ लड़ाई के बाद पिता की मौत

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बनर्जी ने हाल ही में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। वह काफी शराब पिया करता था और कथित तौर पर दोनों बच्चों को छोटी-छोटी बात पर परेशान करता था। बुधवार की रात भी उसने काफी शराब पी हुई थी और वह कीबोर्ड बजाने लगा। क्योंकि काफी रात हो गई थी, तो उसकी बेटी ने कहा कि संगीत बजाना बंद करे। लड़की ने कहा कि वह और उसका भाई सोना चाहते हैं और संगीत बजाने से वह डिस्टर्ब हो रहे हैं।

हालांकि सापतक बनर्जी ने बेटी की बात नहीं मानी और कीबोर्ड बजाना जारी रखा। वह देर रात तक पियानो बजाता रहा तो उसकी बेटी ने एक बार फिर उसे कहा कि ऐसा ना करें। इसके बाद कथित तौर पर दोनों पिता-बेटी के बीच लड़ाई हो गई। पुलिस ने बताया कि ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि बनर्जी ने अपनी बेटी पर हमला करने के लिए कैंची तक उठा ली लेकिन वह नशे में धुत था तो कैंची उसे ही लग गई। जिसके बाद घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा, 'बनर्जी ने कथित तौर पर कैंची ली और अपनी बेटी को मारने की कोशिश की, बेटी ने इसका विरोध किया। लेकिन वह काफी नशे में था और नीचे गिर गया। बाद में वही कैंची उसके सीने में गढ़ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसकी बेटी ने इस मामले के बारे में अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों को बताया, जिन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।' मामले में डीसीपी (साउथ ईस्ट) श्रीनाथ महादेव जोशी ने कहा कि आईपीसी की धारा 304 (हत्या की श्रेणी में न आने वाली गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला लेआउट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

दिल्ली: लोधी एस्टेट में फायरिंग, CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने सीनियर को मारी गोली, फिर सुसाइड

Comments
English summary
drunk man killed during fight with 15 year old daughter in bengaluru over piano
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X