ड्रग्स केस: 18 जनवरी तक NCB की हिरासत में भेजे गए नवाब मलिक के दामाद समीर खान
नई दिल्ली। ड्रग्स केस (Drugs case) से संबंधों को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद को 18 जनवरी तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में एनसीबी ने समीर के बांद्रा स्थित आवास पर भी तलाशी ली थी। एनसीबी ने बुधवार को कई घंटे की पूछताछ के बाद समीर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में एनसीबी ने पाया कि ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी द्वारा चलाई जा रही ड्रग सप्लाई चेन में समीर ने पैसा लगाया था। एनसीबी ने कहा था कि सजनानी के साथ समीर के डिजिटल लेन-देन को लेकर उन्हें अहम सबूत मिले हैं।

खबरों के अनुसार एनसीबी के अधिकारियों ने दावा है कि करण सजनानी और समीर के बीच 20 हजार रुपए का लेनदेन हुआ था, जिसको लेकर सजनानी को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 200 किलोग्राम ड्रग्स भी बरामद की गई थी। समीर पर आरोप हैं कि वह किंगपिन करण सजनानी को फाइनेंस करते थे। आपको बता दें कि ड्रग पेडलर करण सजनानी की पूछताछ के बाद समीर का नाम सामने आया था।
राजस्थान शराब दुखान्तिका : भरतपुर में जहरीली शराब से तीन और लोगों की मौत, अब तक गई सात की जान
इसके बाद एनसीबी द्वारा समीर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलवाया गया था। कई घंटों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने बुधवार को समीर को गिरफ्तार कर लिया था। अब समीर को 18 जनवरी तक एनसीबी की कस्टडी में रहना होगा।
वहीं समीर खान की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और इसे बिना किसी भेदभाव के लागू किया जाना चाहिए। कानून अपने नियत समय पर कदम उठाएगा और न्याय होगा। जल्द ही सच्चाई सबके सामने आएगी। मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और मैं बहुत सम्मान करता हूं।'