क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ड्रग्स केस में गिरफ्तार क्षितिज का दावा, 'NCB ने रणबीर, रामपाल और डिनो का नाम लेने के लिए किया टॉर्चर'

ड्रग्स केस में गिरफ्तार क्षितिज का दावा, 'NCB ने रणबीर कपूर,अर्जुन रामपाल और डिनो डिनो मोरिया का नाम लेने के लिए किया टॉर्चर'

Google Oneindia News

मुंबई: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद (Kshitij Ravi Prasad) ने शनिवार (3 अक्टूबर) मुंबई कोर्ट में कहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने उन्हें ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor),अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)और डिनो मोरिया (Dino Morea) का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया है। इससे पहले क्षितिज रवि प्रसाद ने एनसीबी पर करण जौहर का नाम लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने ड्रग्स पैडलिंग के आरोप में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के लिए कस्टडी में लिया था। कोर्ट ने क्षितिज प्रसाद को शनिवार को 6 अक्टूबर तक के लिए जेल भेज दिया है।

'NCB ने रणबीर, रामपाल और डिनो का नाम लेने का बनाया दबाव'

'NCB ने रणबीर, रामपाल और डिनो का नाम लेने का बनाया दबाव'

शनिवार (3 अक्टूबर) को क्षितिज रवि प्रसाद (Kshitij Ravi Prasad) ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा, "मुझे NCB द्वारा बार-बार हैरेस और टॉर्चर किया गया है कि मैं ड्रग्स केस में बिना किसी बात के रणबीर कपूर , अर्जुन रामपाल और डिनो मोरिया का नाम लेकर फंसा दूं। मुझ पर बार-बार दबाव बनाया गया कि मैं इन तीनों अभिनेताओं को गलत केस में फंसा दूं।

क्षितिज रवि प्रसाद ने कहा, उन्हें फिर से NCB द्वारा गलत और झूठे बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए धमकाया जा रहा था। वह बार-बार बोल रहे थे कि इनका नाम लेने से तुम सेव हो सकते हो।

NCB मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रही है: क्षितिज प्रसाद

NCB मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रही है: क्षितिज प्रसाद

क्षितिज प्रसाद के वकील सतीश मनेशिंदे की ओर से डाली गई याचिका में उनके हवाले से लिखा गया है,'' मैं कोर्ट को कई बार बता चुका हूं कि NCB द्वारा मुझे मानसिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान किया जाता है और दुर्व्यवहार किया जाता है।''

क्षितिज प्रसाद के मुताबिक जब उन्होंने अपने ड्रग्स केस वाले बयान पर हस्ताक्षर किए तो वो एनसीबी के अधिकारियों से घिरे हुए थे जिन्होंने बयानों को निर्धारित किया और उन्हें धमकी और जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें NCB के अधिकारियों ने कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वे उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी फंसा देंगे।

Recommended Video

Sushant Case: AIIMS की रिपोर्ट के बाद क्या अब रिहा होगी Rhea chakraborty | वनइंडिया हिंदी
क्षितिज के आरोपों पर NCB ने क्या कहा?

क्षितिज के आरोपों पर NCB ने क्या कहा?

एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद के आरोपों का खंडन किया है। एनसीबी ने कहा, पूछताछ के दौरान क्षितिज प्रसाद ने बिल्कुल सहयोग नहीं किया। वह अड़ियल और अहंकारी मिजाज में बात कर रहे थे। उन्होंने अपने द्वारा दिए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था।

एनसीबी ने अदालत में कहा, क्षितिज प्रसाद अपने ऊपर लगने वाले NDPS Act की धारा 27A हटाने की मांग कर रहा है, क्योंकि ये एक्ट गैर-जमानती अपराध है।

क्षितिज प्रसाद ने पहले दावा किया था कि NCB ने उन्हें करण जौहर को फंसाने के लिए मजबूर किया था। एजेंसी ने यह कहते हुए इसका खंडन किया था कि जांच पेशेवर तरीके से की जा रही है।

ये भी पढ़ें- करण जौहर का नाम ले लो, तुम्हें छोड़ देंगे, NCB पर क्षितिज का आरोपये भी पढ़ें- करण जौहर का नाम ले लो, तुम्हें छोड़ देंगे, NCB पर क्षितिज का आरोप

Comments
English summary
Drug case Kshitij Ravi Prasad said Narcotics Control Bureau (NCB) to falsely implicate actors Ranbir Kapoor, Arjun Rampal and Dino Morea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X