क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वदेश में निर्मित लड़ाकू ड्रोन रुस्तम-II का परीक्षण सफल, जानिए इसकी खूबियां

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मध्यम ऊंचाई लंबी दूरी तक मार करने वाले मानव रहित विमान तापस 201 (रुस्तम-II) का सफल परीक्षण किया।

Google Oneindia News

चित्रदुर्ग (कर्नाटक)। भारत के पहले स्वदेश में निर्मित लड़ाकू ड्रोन रुस्तम-II का सफल परीक्षण किया गया। ये ड्रोन लड़ाकू क्षमता वाला है। डीआरडीओ ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में इस ड्रोन का सफल परीक्षण किया।

rustam

<strong>जानिए, वाट्सऐप के वीडियो कॉलिंग फीचर से जुड़ी 5 खास बातें</strong>जानिए, वाट्सऐप के वीडियो कॉलिंग फीचर से जुड़ी 5 खास बातें

मानव रहित ड्रोन है रुस्तम-II

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मध्यम ऊंचाई लंबी दूरी तक मार करने वाले मानव रहित ड्रोन तापस 201 (रुस्तम-II) का सफल परीक्षण किया।

<strong>2000 का नोट डिजाइन करते वक्त मोदी सरकार से हुईं ये बड़ी गलतियां </strong>2000 का नोट डिजाइन करते वक्त मोदी सरकार से हुईं ये बड़ी गलतियां

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में किया गया सफल परीक्षण

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में किया गया सफल परीक्षण

मानव रहित ड्रोन रुस्तम-II पूरी तरह स्वदेश में निर्मित है। डीआरडीओ ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में इस मानवरहित ड्रोन का सफल परीक्षण किया। बेंगलुरू से चित्रदुर्ग करीब 250 किमी. दूर है।

इसके सफल परीक्षण को देश की सुरक्षा में बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। तीनों सशस्त्र बलों के लिए 24 घंटे खुफिया, निगरानी और टोही (आईएसआर) की भूमिका निभाने के लिए विकसित किया जा रहा है।

रुस्तम-II की खूबियां जानकर आप भी चौंक जाएंगे

रुस्तम-II की खूबियां जानकर आप भी चौंक जाएंगे

रुस्तम-II की खूबियों पर गौर करें तो ये 24 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसके साथ ही देश के सैन्य बलों के लिए इसे टोही मिशन पर भी भेजा जा सकता है।

रुस्तम-II ड्रोन की खूबी है कि कि ये दुश्मन पर हमला भी कर सकता है। ये मानवरहित यान है इसलिए इसका इस्तेमाल अमेरिका के प्रिडेटर ड्रोन की तरह किया जा सकता है।

डीआरडीओ ने इस ड्रोन को किया है तैयार

डीआरडीओ ने इस ड्रोन को किया है तैयार

तापस 201 का डिजाइन डीआरडीओ की बेंगलुरु स्थित प्रयोगशाला एयरोनॉटिकल डिवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट और एचएएल-बीईएल ने मिलकर किया है। इस मानवरहित यान का वजन दो टन है। डीआरडीओ के युवा वैज्ञानिकों की टीम ने इसका परीक्षण किया।

यह भी पहली अनुसंधान एवं विकास प्रोटोटाइप यूएवी है, जिसे पहली उड़ान के बाद सैन्य उड़ान योग्यता और प्रमाणन (सीईएमआईएलएसी) और महानिदेशालय वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन के केंद्र (डीजीएक्यूए) से प्रमाणित किया जाएगा।

तापस 201 में की कुछ और खूबियों पर एक नजर

तापस 201 की खूबियों को देखें तो यह मध्यम रेंज इलेक्ट्रो ऑप्टिक (एमआरईओ), लांग रेंज इलेक्ट्रो ऑप्टिक (एलआरईओ), सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर), इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस (ईएलआईएनटी), संचार इंटेलिजेंस (सीओएमआईएनटी) और स्थिति जागरूकता पेलोड समेत विभिन्न संयोजनों को ले जाने के लिए सक्षम है बनाया गया है।

फिलहाल रुस्तम-II को डिजाइन मानकों, उपयोगकर्ता सत्यापन परीक्षण के लिए भेजे जाने से पहले के लिए अभी कई परीक्षणों से गुजरना होगा। तापस 201 एक मल्टीमिशन यूएवी है। जिसे तीनों सशस्त्र बलों के लिए 24 घंटे खुफिया, निगरानी और टोही (आईएसआर) की भूमिका निभाने के लिए विकसित किया जा रहा है।

Comments
English summary
DRDO conducted successful maiden flight of Rustom-II UAV in Chitradurga, Karnataka.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X