क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना को हराने के लिए DRDO ने बनाया अल्ट्रावॉयलेट डिसइंफेक्शन टावर

Google Oneindia News

नई दिल्ली- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने एक ऐसा अल्ट्रावॉयलेट डिसइंफेक्शन टावर बनाया है, जो बहुत ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों को भी बिना किसी रसायन के कुछ ही मिनटों में असंक्रमित कर देगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 'यूवी ब्लास्टर' नाम के इस अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजर का इस्तेमाल ऐसी जगहों पर ज्यादा आसानी से किया जाएगा, जहां रसायनों का छिड़काव करने में मुश्किलें होती हैं। बता दें कि डीआरडीओ की ओर से हाल ही में कोरोना के खिलाफ जंग में एक माइक्रोवेव स्टरलाइजर भी बनाया गया है।

यूवी ब्लास्टर सैनिटाइजर

यूवी ब्लास्टर सैनिटाइजर

कोरोना वायरस से जारी जंग में इस वक्त देश को बड़े पैमाने पर डिसइंफेक्शन उपकरणों की आवश्यकता है। ज्यादातर डिसइंफेक्शन उपकरणों में रसायनों का इस्तेमाल होता है, जो हम अक्सर इन दिनों सड़कों पर छिड़काव करते देख रहे हैं। लेकिन, डीआरडीओ ने 'यूवी ब्लास्टर' नाम का एक यंत्र विकसित किया है, जो एक अल्ट्रावॉयलेट एरिया सैनिटाइजर है। सोमवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि, 'यूवी ब्लास्टर प्रयोगशालाओं, दफ्तरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कंप्यूटर और दूसरे हाई टेक सतहों के लिए उपयोगी है, जहां रसायनिक तरीकों से डिसइंफेक्शन करना उपयोगी नहीं है। यह प्रोडक्ट ऐसी जगहों पर भी प्रभावी हो सकता है जहां लोगों की ज्यादा मौजूदगी रहती है, जैसे कि एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल्स, मेट्रो, होटलों, फैक्ट्रियों और दफ्तरों आदि में।'

भीड़-भाड़ वाले इलाकों के लिए भी उपयोगी

भीड़-भाड़ वाले इलाकों के लिए भी उपयोगी

यूवी ब्लास्टर की डिजाइन डीआरडीओ के दिल्ली स्थित एक प्रतिष्ठित लैब लेजर साइंस और टेक्नोलॉजी सेंटर (LASTEC) ने तैयार की है। इस उपकरण को तैयार करने में गुरुग्राम स्थित न्यू एज इंस्ट्रूमेंट्स एंड मैटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड भी सहभागी है। खास बात ये है कि यूवी बेस्ड एरिया सैनिटाइजर को लैपटॉप या मोबाइल पोन की वाई-फाई लिंक से भी ऑपरेट किया जा सकता है। इस उपकरण में यूवी-सी पावर के 43 वॉट के 6 लैंप लगाए गए हैं, जो 12X12 फीट के कमरे को 10 मिनट में 400X400 फीट के एरिया को 30 मिनट में डिसइंफेक्ट करने में सक्षम है। जिस समय इस यूपी सैनिटाइजर के जरिए रूम को डिसइंफेक्ट करने का काम किया जाएगा और कोई गलती से कमरे में दाखिल हो गया तो यह खुद ब खुद स्विच ऑफ हो जाएगा।

माइक्रोवेव स्टरलाइजर का हो चुका है निर्माण

माइक्रोवेव स्टरलाइजर का हो चुका है निर्माण

कुछ दिन पहले कोरोना के खात्मे के लिए डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी पुणे और डीआरडीओ ने मिलकर एक माइक्रोवेव स्टरलाइजर का भी निर्माण किया था। इस उपकरण का नाम 'अतुल्य' रखा गया है। इसके बारे में रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि कोरोना वायरस 560-600 डिग्री तापमान में खत्म हो जाता है। इसी के आधार पर डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी पुणे ने माइक्रोवेव स्टरलाइजर तैयार किया है। ये उपकरण पोर्टेबल है, जिसको कहीं पर भी आसानी से रखा जा सकता है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इसका परीक्षण कर लिया गया है, जो इंसानों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। ये सिर्फ तीन किलोग्राम का है, ऐसे में इसे आसानी से कहीं पर ले जाया जा सकता है। वहीं किसी चीज को संक्रमण मुक्त करने के लिए इसे 30 सेकेंड से एक मिनट तक का वक्त लगेगा। ये वक्त उस चीज के साइज पर निर्भर करेगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इसका उपयोग नॉन मैटेलिक चीजों के लिए ही किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- COVID-19: एंटी-वायरल दवा Remdesivir की ट्रायल में भारत भी शामिल-हर्षवर्धनइसे भी पढ़ें- COVID-19: एंटी-वायरल दवा Remdesivir की ट्रायल में भारत भी शामिल-हर्षवर्धन

Comments
English summary
DRDO builds ultraviolet disinfection tower to defeat coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X