क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के खिलाफ जंग में एआई की भूमिका अहम रही- डॉ. मांडे

Google Oneindia News

नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के महनिदेशक डॉ. शेखर मांडे बता रहे हैं कि भारत ने कोविड19 का किस तरह मुकाबला किया और भारत को वायरस के प्रति अधिक सचेत रहने की क्यों जरूरत है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (एआई) का किस तरह बेहतर उपयोग किया गया।

Dr. Shekhar Mande

प्रश्न- भारत में कई जगह वायरस का म्यूटेशन देखा जा रहा है? यह म्यूटेशन कितने गंभीर हैं?

उत्तर- जब एक वायरस मानव शरीर में प्रवेश करता है तो अपने तरह की लाखों प्रतियों का निर्माण करता है, ऐसे में म्यूटेशन होना स्वाभाविक है। बीते साल सितंबर में यूके में म्यूटेंट एन501वाई और बी117 वायरस के मामले देखे गए, लेकिन अब तीस अन्य देशों में भी म्यूटेट वायरस के मामले देखे जा रहे हैं। यूके वैरिएंट बी117 को अधिक ट्रांसमिसेबल माना जा रहा है। हमें अभी यह नहीं पता है कि नया म्यूटेंट अधिक जानलेवा है या नहीं। दक्षिण अफ्रीका से प्रसारित कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहां एस्ट्रा जेनिका वैक्सीन नये वैरिएंट के प्रति कारगर या प्रभावी नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के मनौस प्रांत में 76 प्रतिशत आबादी में कोविड19 के प्रति एंटीबॉडी पाई गई थी। उसके बावजूद वहां केस में बढ़ोतरी हुई। यह नये स्ट्रेन की वजह से हो सकता है और यह इसलिए भी हो सकता कि लोगों में इम्यूनिटी का स्तर कम हो गया हो। ऐसे में वैक्सीन हमें इम्यूनिटी देगी।

प्रश्न- भारत में कोरोना की स्थिति को आप किस तरह देखते हैं?

उत्तर- बीते साल अक्टूबर महीने के बाद लोगों को इस बात का डर था कि त्यौहार के बाद सर्दी आने पर कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जाएगी, लेकिन गनीमत रही ऐसा कुछ नहीं हुआ और अक्टूबर से जनवरी महीने के बीच कोरोना के केस में स्थिरता देखी गई। बीते एक महीने में कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। कुछ अन्य देश भी कोरोना की गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं। जबतक कोरोना को पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया जाता तब तक हमें कोरोना अनुरूपी व्यवहार का पालन करते रहना है।

प्रश्न- कोरोना के संदर्भ में अन्य देशों से अनुभव लेते हुए हम भविष्य में किस तरह की उम्मीद कर सकते हैं?

उत्तर- जिस तरह विदेशों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं यह वास्तव में चिंता का विषय है। दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और यूके में कोरोना की दूसरी लहर देखी जा रही है, इन देशों से हमें सबक लेना चाहिए कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। उदाहरण के लिए इजराइल ने बड़े स्तर पर अपने देश में लोगों का टीकाकरण किया जिससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या के साथ ही कोरोना के मामलों में भी कमी देखी गई। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, और कोरोना वायरस का स्वरूप बहुत ही अप्रत्याशित है।

प्रश्न- धीरे धीरे हम सामान्य दिनचर्या की ओर वापिस आ रहे हैं, क्या पर्याप्त जनसंख्या को कोरोना का वैक्सीन लगाएं बिना सभी पाबंदियां हटानी सही है?

उत्तर- लॉकडाउन और अनलॉक दोनों के ही फायदे भी है और नुकसान भी। एक बड़ी जनसंख्या में वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना अनिवार्य था, लेकिन इससे लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई। अब लॉकडाउन के आर्थिक पहलू को ध्यान में रखने हुए अनलॉक करना भी जरूरी है, लेकिन इससे एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसलिए हमें इन दोनों ही स्थिति के बीच सामांजस्य बनाना है।
वायरस के ट्रांसमिशन को रोकने लिए हम अपने कमरों को हवादार और खुला रख सकते हैं। अब तक की रिसर्च से यह पता चला है कि मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को काफी हद तक कम किया जा सकता है, और हम आसानी से मास्क पहनने के नियम को फॉलो कर सकते हैं।

प्रश्न- वायरस किस तरह बढ़ रहा है? और हमें इससे लड़ने के लिए किस तरह की तैयारी करनी चाहिए?

उत्तर- वैक्सीन के जरिए ही बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। जितनी जल्दी हम आबादी के एक बड़े हिस्से का टीकाकरण कर लेंगे, उतनी ही जल्दी हम महामारी को नियंत्रित कर पाएगें। इसराइल इस बात का सबसे बेहतर उदाहरण है और हमें उसका ही अनुपालन करना चाहिए, हमें केवल अपने देशवासियों का टीकाकरण नहीं करना है बल्कि पड़ोसी देशों को वैक्सीन पहुँचाकर संक्रमण के संभावित जोखिमों को भी कम करना है। कोरोना वैश्विक बीमारी है, और हम संक्रमण से तब ही सुरक्षित हो सकते हैं जबकि सभी प्रभावित देश कोरोना संक्रमण को नियंत्रित कर पाएगें। इसके साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना है कि वैक्सीन को इस प्रकार से तैयार किया जाएं कि समय पड़ने पर वह नये म्यूटेंट वायरस पर भी प्रभावकारी हो। जिसके लिए हमें नये वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के लिए भी तैयार रहना होगा।

प्रश्न- कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में हम आधुनिक तकनीक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आदि को किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर- एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हम बीमारी की जल्दी पहचान कर इलाज शुरू कर सकते हैं। अन्य आधुनिक तकनीक जैसे नये वैक्सीन बनाने के लिए एमआरएनए प्लेटफॉर्म का प्रयोग करना, वायरस की पहचान के लिए क्रिस्पर सी एएस प्लेटफार्म का इस्तेमाल आदि ने कोरोना के खिलाफ हमें सशक्त बनाया है। सौभाग्य से भारत तकनीक रूप से काफी दक्ष है हमारे पास वह सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं जो विश्व में कहीं भी है। कई मामलों में हम अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान हमें कम कीमत वाली स्वदेशी जांच किट फेलूदा को विकसित किया।

प्रश्न- हमारे सर्विलांस सिस्टम (निगरानी तंत्र) को मजबूत करना कितना जरूरी है?

उत्तर- निगरानी तंत्र की सहायता हम सीवेज और हवा के सैंपल के माध्यम से दोबारा संक्रमण होने के खतरे के बारे में पता लगा सकते हैं। किसी भी नये म्यूटेंट की जल्द पहचान और फैलाव के स्तर का पता लगाना आवश्यक होता है। हमारे दो संस्थान आईजीआईबी दिल्ली और सीसीएमबी हैदराबाद को निगरानी तंत्र के लिए विश्व भर में सबसे श्रेष्ठ माना गया है।

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली के लोगों को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीनकेजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली के लोगों को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

प्रश्न- शुरूआती समय में केरल ने वायरस को बहुत सफलता से नियंत्रित कर लिया था लेकिन अब लगातार केरल में नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं? ऐसा क्यूँ हो रहा है?

उत्तर- यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है, लेकिन अभी हमारे पास इसका स्पष्ट जवाब नहीं है। हम केवल अंदाजा ही लगा सकते हैं, उदाहरण के लिए ग्रामीण महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे के शहरी क्षेत्र की अपेक्षा कम केस देखे गए। इसकी वजह यह भी हो सकती है कि ग्रामीण इलाके में जनसंख्या घनत्व कम होता है। बेहद मजबूत स्वास्थ्य तंत्र होने के बाद केरल कोरोना को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहा है। यह भी संभव है कि देश के कई भाग में लोगों को ए सिम्पमेटिक कोरोना संक्रमण हुआ हो और उसमें कोरोना वायरस के प्रति एंटीबॉडी विकसित कर ली हो, लेकिन हमें अभी इन सभी विषयों पर अधिक शोध करने की जरूरत है।

Comments
English summary
Dr. Shekhar Mande Director General CSIR says role of AI against Corona was very important
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X