क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रदीप कुमार जोशी ने UPSC अध्यक्ष के रूप में ली शपथ, जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के नौकरशाहों और राजनयिकों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने वाले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को उसका नया अध्यक्ष मिल गया है। शुक्रवार को शिक्षाविद् प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी ने यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाला है। अरविंद सक्सेना का कार्यकाल 7 अगस्त को समाप्त होने के बाद प्रदीप कुमार जोशी को यूपीएससी अध्यक्ष के पद पर तैनात किया गया है।

Dr Pradeep Kumar Joshi takes oath as the Chairman of Union Public Service Commission

बता दें कि प्रदीप कुमार जोशी इससे पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दोनों के अध्यक्ष रह चुके है, साल 2015 में उन्हें यूपीएससी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल 12 मई, 2021 तक रहेगा। अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद यूपीएससी में एक सदस्य के लिए रिक्त स्थान खाली हो गया है। वर्तमान में भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल ए एस भोंसले (सेवानिवृत्त), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम साथियावती भारत भूषण व्यास, टी सी ए अनंत और राजीव नयन चौबे यूपीएससी के अन्य सदस्य हैं।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) तीन चरणों में सालाना सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। जिसमें प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार जैसी परीक्षाएं शामिल होती हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए किया जाता है। बता दें कि हाल ही में साल 2019 के सिविल परीक्षाओं की घोषणा हुई है। सिविल सेवा परीक्षा में 829 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जिसमें यूपीएससी सीएसई 2019 टॉपर प्रदीप सिंह (AIR 1), मिस इंडिया फाइनलिस्ट और मॉडल ऐश्वर्या शिवराण, 26वां रैंक हासिल करने वाले प्रदीप सिंह और अन्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: भारत की दिग्गज कंपनी ने कोरोना की वैक्सीन के लिए ऑक्सफोर्ड के अलावा एक और बड़ी कंपनी के साथ किया करार

Comments
English summary
Dr Pradeep Kumar Joshi takes oath as the Chairman of Union Public Service Commission
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X