मनमोहन सिंह बोले- भाजपा सरकार पूरी तरह फेल, महाराष्ट्र पर मंदी की सबसे ज्यादा मार
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा है कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार पूरी तरह से फेल रही है, आर्थिक मंदी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार चलाने वाली भाजपा जिस गवर्नेंस मॉडल पर वोट मांगती है, उसमें वो पूरी तरह फेल रही है। वहीं पीएमसी बैंक मामले को लेकर पूर्व पीएम ने सरकार से समाधान निकालने की अपील की है।

मनमोहन सिंह ने कहा, महाराष्ट्र ने आर्थिक मंदी के कुछ सबसे बुरे प्रभावों का सामना किया है। महाराष्ट्र की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ लगातार 4 साल से नीचे जा रही है। निवेशक महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य राज्यों में जा रहे हैं। ऑटो हब बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हर तीसरा व्यक्ति बेरोजगार है। किसानों की आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। ऐसे में साफ है सरकार फेल हो गई है।
पीएमसी बैंक घोटाला मामले को लेकर मनमोहन सिंह ने कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं महाराष्ट्र के सीएम, पीएम और वित्त मंत्री से इस मामले पर ध्यान देने की अपील करता हूं। इससे प्रभावित हुए 16 लाख लोगों की शिकायतों का समाधान किया जाना चाहिए। मैं भारत सरकार, आरबीआई और महाराष्ट्र सरकार से अपेक्षा करता हूं कि वे एक साथ आकर इस मामले का व्यावहारिक और प्रभावी समाधान ढूंढेगे, बैंक के 16 लाख खाताधारक मामले में न्याय चाहते हैं और उनके साथ न्याय होना चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बीते कुछ समय से लगातार भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। डॉ. सिंह का कहना है कि देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति लगातर बिगड़ रही है लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है। अगर सरकार इस ओर से मुंह मोड़े रखेगी तो आने वाले दिनों में हालात बेहद खराब हो सकते हैं।
पढ़ें- भारत में ईंधन की मांग दो साल से सबसे निचले स्तर पर पहुंची
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!