क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Delhi Violence: भड़के कुमार विश्वास, कहा-चिंटू और पक्षकार अपनी-अपनी रोटी सेंक रहे हैं, मर रहा है सिर्फ आम आदमी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुरू हुए बवाल ने बेहद उग्र रूप धारण कर लिया है, उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा है, तो वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है, सुलगती दिल्ली को लेकर कवि कुमार विश्वास ने भी Tweet किया है और दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

भड़के कुमार विश्वास ने कहा-मर रहा है आम आदमी

भड़के कुमार विश्वास ने कहा-मर रहा है आम आदमी

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है कि एक दल की ताजा राजनैतिक हताशा और दूसरे दल के सफल साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण से मिली ताजा विजय का राष्ट्रीय विस्तार वाला लपलपाता सपना, दोनों ने मिलकर देश का दिल जला दिया है ! दोनों और के चिंटू और पक्षकार अपनी-अपनी रोटी सेंक रहे हैं, हर बार की तरह असली आम आदमी मारा जा रहा हैDelhi Burning. कुमार विश्वास का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इस पर काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह पढ़ें: Delhi Violence: दिल्ली हिंसा को लेकर सरकार ने TV चैनलों के लिए जारी की Advisoryयह पढ़ें: Delhi Violence: दिल्ली हिंसा को लेकर सरकार ने TV चैनलों के लिए जारी की Advisory

सुलग रही है राजधानी, अब तक 13 लोगों की मौत

सुलग रही है राजधानी, अब तक 13 लोगों की मौत

बता दें कि राजधानी में सोमवार से अब तक तोड़फोड़ और आगजनी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है तो वही सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से बहुत लोगों की हालत गंभीर भी है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण हैं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर उपद्रव प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को उतार दिया गया है।

जाफराबाद इलाके से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है

जाफराबाद इलाके से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है

इसके बाद जाफराबाद इलाके से प्रदर्शनकारियों को भी हटा दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन सड़क खाली कर दी है। ये लोग शनिवार रात से धरना दे रहे थे।

दिल्ली के 4 इलाकों में कर्फ्यू

दिल्ली के 4 इलाकों में कर्फ्यू

हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा है। हिंसा प्रभावित इलाके मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग, करावलनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर आगजनी की गई। घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। पत्थरबाजी कर लोगों को निशाना बनाया गया।

यह पढ़ें: Trump In India: पाकिस्तानी शख्स ने कहा-ट्रंप को दिखाने के लिए हुई ताजमहल की सफाई, अदनान सामी ने दिया करारा जवाबयह पढ़ें: Trump In India: पाकिस्तानी शख्स ने कहा-ट्रंप को दिखाने के लिए हुई ताजमहल की सफाई, अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

Comments
English summary
Dr Kumar Vishwas angry On Delhi Violence, slams Aap and BJP Government, here is his tweet, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X