क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉ कफील खान को यूपी एसटीएफ ने मुंबई से किया गिरफ्तार, अब इस मामले में की गई कार्रवाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व बाल रोग विशेषज्ञ कफील खान को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार की रात मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के महानिरीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि कफील खान को अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ एक विरोध रैली में कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सीएए पर दिया था भड़काऊ बयान

सीएए पर दिया था भड़काऊ बयान

गौरतलब है कि कफील खान का विवादों से पुराना नाता है। अगस्त 2017 में गोरखपुर ऑक्सीजन कांड में दो दिन में 30 बच्चों की मौत के बाद उन्हें राजकीय बीआरडी अस्पताल में उनके पद से हटा दिया गया था। इससे पहले वह कई साल पुराने एक धोखाधड़ी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब कफील खान अपने एक भड़काऊ बयान के चलते मुश्किल में फंस गए हैं। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में उन्होंने एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से पुलिस को उनकी तलाश थी।

पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक कफील खान को गुरुवार को मुंबई बाग विरोध प्रदर्शन में शामिल होना था। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर ही महिला प्रदर्शनकारियों ने मुंबई बाग में सीएए के खिलाफ अनिश्चितकालीन विरोध शुरू कर दिया है, बुधवार को इस विरोध प्रदर्शन ने तीन दिन पूरे किए। गौरतलब है कि सीएए के चलते देश में हंगामा मचा हुआ है, कई स्थानों पर इसके विरोध में प्रदर्श हो रहा है।

गोरखपुर ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आया

गोरखपुर ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आया

बता दें कि कफील खान राजकीय बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के एईएस वार्ड के नोडल अधिकारी थे, और 10 अगस्त और 11 अगस्त को मृत्यु के बाद हटा दिए गए थे। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कफील खान ने एक बार दावा किया था कि उन्हें इस मामले में यूपी सरकार की ओर से उन्हें क्लीन चिट दे दी है। लेकिन यूपी सरकार ने उनके दावे को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Saina Nehwal: देश के लिए 24 से ज्यादा जीत चुकी हैं मेडल, कई बार कॉपी पेस्ट ट्वीट के लिए हो चुकी हैं ट्रोल

Comments
English summary
Dr Kafeel Khan arrested by UP STF from Mumbai action taken in this case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X