क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने के लिए इंडिया को कहा धन्यवाद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तरफ से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के अमेरिका को भेजने की मंजूरी के बाद धन्यवाद कहा है। ट्रंप ने ट्वीट कहा लिखा, इस फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद करते हैं। चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा कि आपके मजबूत नेतृत्व से न सिर्फ भारत को बल्कि इससे चुनौती से लड़ रही मानवता को मदद मिलेगी।

Recommended Video

Coronavirus: Donald Trump ने पहले India को दी धमकी, काम होते ही PM Modi की तारीफ | वनइंडिया हिंदी
donald trump, coronavirus, narendra modi, डोनाल्ड ट्रंप

इससे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने फॉक्‍स न्‍यूज के साथ इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं लाखों दवाईयां खरीद ली हैं 29 मिलियन से ज्‍यादा खुराक खरीदी गई हैं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और अब भारत से कई खुराकों की आपूर्ति होगी। मैंने उनसे कहा कि क्‍या वह इसे रिलीज करेंगे? वह बहुत महान हैं और वास्‍तव में अच्‍छे हैं।' इसके बाद ट्रंप ने आगे कहा, 'उन्‍होंने इस दवा को इसलिए रोका था क्‍योंकि उन्‍हें भारत के लिए भी इसकी जरूरत थी। लेकिन अब काफी अच्‍छी चीजें हो रही हैं। कई लोगों की नजरें इस पर हैं और मुझे कोई भी खराब बात सुनने को नहीं मिल रही है। बस अच्‍छी बातें सुनने को मिल रही हैं।' उन्‍होंने कहा कि इस दवा की वजह से कहीं भी किसी की मौत नहीं हो रही है।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भी वैक्‍सीन बना रहा है। जॉनसन एंड जॉनसन इस पर काम कर रहा है और उन्‍हें इसके टेस्‍ट की जरूरत है। ट्रंप के मुताबिक ऐसा लगता है कि ऐसे देश जो मलेरिया से प्रभावित हैं उन पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ा है क्‍योंकि वहां यह दवा एक आम बात है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को भारत पर संभावित कार्रवाई की बात कही थी। उन्‍होंने कहा था कि अगर भारत ने हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्विन के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाया तो फिर एक्‍शन लिया जा सकता है। हालांकि भारत की तरफ से सोमवार को ट्रंप के बयान से कई घंटों पहले ही दवा के निर्यात पर लगी रोक को हटाने के फैसले के बारे में अमेरिकी विदेश विभाग को बता दिया गया था।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, मलेरिया की दवाई से बैन हटने पर कहा- वह बहुत महान हैंडोनाल्‍ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, मलेरिया की दवाई से बैन हटने पर कहा- वह बहुत महान हैं

Comments
English summary
donald trump says i will never forget narendra modi india help
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X