क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने दी भारत को धमकी, कहा- अमेरिकी उत्‍पादों पर उच्‍च शुल्‍क अब स्‍वीकार्य नहीं

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर भारत को टैरिफ लगाने पर धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत काफी समय से अमेरिकी प्रॉडक्ट्स पर शु्ल्क वसूल रहा है। अब यह बर्दाश्त नहीं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में लगाए गए शुल्कों को वापस लेने को कहा था। इससे पहले जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से पहले भी ट्रंप ने इस मुद्दे को उठाया था।

Donald Trump lashed out at India once again on India Over Tariffs

डोनाल्‍ड ट्रंप ने मंगलावर को किए ट्विट में कहा कि भारत ने अमेरिकी उत्‍पादों पर बहुत लंबे समय से उच्‍च शुल्‍क लगा रखा है। लेकिन अब इसे स्‍वीकार्य नहीं किया जाएगा। ट्रंप भारत सरकार के सामने इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं। इस बार उनकी ओर से किए इस ट्वीट को काफी अहम माना जा रहा है। अब देखना है कि, भारत ट्रंप के इस ट्वीट का क्या जवाब देगा?

इससे पहले जी-20 का बैठक में शामिल होने से पहले भी टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया था कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में बात करने का इच्‍छुक हूं कि भारत ने कैसे सालों तक अमेरिका पर भारी शुल्‍क लगाए हैं, हाल ही में शुल्‍क और बढ़ा दिए गए हैं। यह हमें स्‍वीकार नहीं हैं और शुल्‍क हटाए जाने चाहिए। वहीं जी-20 शिखर सम्‍मेलन में ट्रंप और मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की थी और अपने-अपने वाणिज्‍य मंत्रियों के जरिये व्‍यापार मुद्दों को सुलझाने पर सहमति जताई थी।

बता दें कि, अमेरिका ने भारत को टैरिफ-फ्री एंट्री से बाहर कर दिया है, जिसके जवाब में भारत ने अमेरिका से आयातित 28 वस्तुओं पर शुल्क बढ़ा दिया है। अमेरिका द्वारा कुछ भारतीय वस्तुओं की टैरिफ-फ्री एंट्री को वापस लेने के बाद 16 जून को भारत ने 28 अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिए थे। भारत इस टैरिफ को लगाने के लिए कई बार अपनी डेडलाइन बदल चुका था। 2018 में देशों के बीच व्यापार 142.1 बिलियन डॉलर का था। जिसमें भारत 24.2 बिलियन डॉलर का हिस्सा रखता है।

<strong>नंदा देवी पर्वतारोहियों का मौत से पहले का दिल दहला देने वाला आखिरी वीडियो</strong>नंदा देवी पर्वतारोहियों का मौत से पहले का दिल दहला देने वाला आखिरी वीडियो

Comments
English summary
Donald Trump lashed out at India once again on India Over Tariffs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X