क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी को 'फॉदर ऑफ इंडिया' कहे जाने पर भड़के ओवैसी, डोनाल्ड ट्रंप को बताया जाहिल आदमी

Google Oneindia News

Recommended Video

Asaduddin Owaisi ने Donald Trump को कहा जाहिल, PM Modi नहीं हो सकते father of India | वनइंडिया हिंदी

हैदराबाद। विश्वस्तर पर जहां पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती की चर्चाएं जोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर मोदी और ट्रंप की मित्रता पर विरोधीगण सवाल उठा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फॉदर ऑफ इंडिया' बताए जाने पर भड़के एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दोनों की मित्रता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी दूर-दूर तक 'फॉदर ऑफ इंडिया' नहीं हैं।

 डोनाल्ड ट्रंप एक जाहिल आदमी हैं: ओवैसी

डोनाल्ड ट्रंप एक जाहिल आदमी हैं: ओवैसी

डोनाल्ड ट्रंप एक जाहिल आदमी हैं और पढ़े-लिखे ज्यादा नहीं हैं और ना ही उनको हिंदुस्तान के बारे में कुछ मालूम है, वो एक बिजनेसमैन है, उनको महात्‍मा गांधी के बारे में भी कुछ मालूम नहीं है, महात्‍मा गांधी को राष्ट्रपिता का खिताब इसलिए मिला, क्योंकि उन्होंने यह हासिल की थी।

नेहरू-पटेल जब राष्ट्रपिता नहीं तो मोदी कैसे हो गए: ओवैसी

लोगों ने उनकी कुर्बानी को देखकर उन्हें यह उपाधि दी थी, इस तरह के खिताब दिए नहीं जाते हैं बल्कि हासिल किए जाते हैं, पंडित नेहरू और सरदार पटेल भी हिंदुस्तान की सियासत के कद्दावर शख्सियतें थीं लेकिन उनको भी कभी 'फॉदर ऑफ नेशन' नहीं कहा गया तो मोदी कहां से 'फॉदर ऑफ इंडिया' हो गए।

यह पढ़ें: Bigg Boss 13: OMG 400 करोड़ नहीं बल्कि 15 हफ्तों की इतनी फीस ले रहे हैं सलमान खानयह पढ़ें: Bigg Boss 13: OMG 400 करोड़ नहीं बल्कि 15 हफ्तों की इतनी फीस ले रहे हैं सलमान खान

 एल्विस की ही तरह पीएम मोदी भी मजमा लगाते हैं: ओवैसी

एल्विस की ही तरह पीएम मोदी भी मजमा लगाते हैं: ओवैसी

हालांकि हैदराबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि ट्रंप ने मोदी की तुलना एलविस प्रेस्ली से करके सही की है, एल्विस प्रेस्ली के बारे में, जहां तक मैंने पढ़ा है, वो बेहतरीन गाना गाते थे और मजमा जमाते थे, हमारे प्रधानमंत्री भी अच्छा भाषण देते हैं और भीड़ जमाते हैं, यह बात मिलती जुलती है, इसमें कनेक्शन हो सकता है।

यह पढें: Bank Scam: मुझे जेल जाने का अनुभव नहीं, अगर कोई भेजना चाहता है तो मुझे खुशी होगी : शरद पवारयह पढें: Bank Scam: मुझे जेल जाने का अनुभव नहीं, अगर कोई भेजना चाहता है तो मुझे खुशी होगी : शरद पवार

डबल गेम खेल रहे हैं ट्रंप: ओवैसी

डबल गेम खेल रहे हैं ट्रंप: ओवैसी

जिस तरह से टेक्सास में मोदी-ट्रंप एक-दूसरे का हाथ थामे चल रहे थे, वो कतई समझ में नहीं आया, इस प्यार को मैं क्या नाम दूं। ओवैसी ने कहा कि ट्रंप भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ डबल गेम खेल रहे हैं,ये बात समझनी बहुत जरूरी है, कहीं ये दोस्ती देश को भारी ना पड़ जाए।

 क्या कहा था डोनाल्ड ट्रंप ने?

क्या कहा था डोनाल्ड ट्रंप ने?

आपको बता दें कि बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री की संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई, दोनों के बीच करीब 35 मिनट तक द्विपक्षीय वार्ता भी हुई, इसमें व्यापार से लेकर आतंकवाद तक के मुद्दों को खुलकर बात हुई।

'फादर ऑफ इंडिया हैं पीएम मोदी: ट्रंप

जहां ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महान नेता बताया और कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं। मैं मोदी को बहुत पसंद करता हूं,मोदी तो 'फादर ऑफ इंडिया' हैं।

यह पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award Winnner List: अमिताभ से पहले ये सम्मान इन हस्तियों को मिल चुका है?यह पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award Winnner List: अमिताभ से पहले ये सम्मान इन हस्तियों को मिल चुका है?

Comments
English summary
Donald Trump Is Illiterate and Narendra Modi Can Never Be Father Of India Says All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen chief Asaduddin Owaisi at Hyderabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X