क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप अच्छा नहीं कर पाए, क्योंकि वह कर ही नहीं सकते हैं: बराक ओबामा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 3 नवंबर होने जा रही अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) में डिजिटल संबोधन में निवर्तमान अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरी रात्रि के संबोधन में आरोप लगाया कि उनके उत्तराधिकारी ने राष्ट्रपति पद को एक रियेलिटी शो की तरह देखा। उन्होंने कहा, शीर्ष रिपब्लिकन नेता इस पर अच्छा नहीं कर पाए, क्योंकि वह कर ही नहीं सकते हैं।

obama

पिछले 5-6 वर्षों में सुप्रीम कोर्ट के 5 बड़े फैसलों ने जमकर कराई कांग्रेस की फजीहत

 जो बाइडन और कमला हैरिस के पास जरूरी अनुभव व ठोस नीतियां हैं

जो बाइडन और कमला हैरिस के पास जरूरी अनुभव व ठोस नीतियां हैं

देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा बुधवार को संबोधन में कहा कि डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के पास चीजों को करने के लिए आवश्यक अनुभव व ठोस नीतियां हैं, जिससे वे बेहतर, पारदर्शी और मजबूत देश के अपने दृष्टिकोण को हकीकत का अमलीजामा पहना सकते हैं।

कैलिफोर्निया की कमला हैरिस औपचारिक रूप से उपराष्ट्रपति दावेदार चुनी गईं

कैलिफोर्निया की कमला हैरिस औपचारिक रूप से उपराष्ट्रपति दावेदार चुनी गईं

कैलिफोर्निया की कमला हैरिस औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदार चुनी जा चुकी हैं, जबकि पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जा चुके हैं और तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप एक बार फिर से चुने जाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

मैंने कभी उम्मीद नहीं कि ट्रंप मेरे नजरिये या मेरी नीतियों को जारी रखेंगे

मैंने कभी उम्मीद नहीं कि ट्रंप मेरे नजरिये या मेरी नीतियों को जारी रखेंगे

बकौल बराक ओबामा ने कहा, "मैं ओवल दफ्तर में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल दोनों व्यक्तियों के साथ रहा हूं। मैंने कभी उम्मीद नहीं कि मेरे उत्तराधिकारी मेरे नजरिये या मेरी नीतियों को जारी रखेगा। मुझे उम्मीद थी कि ट्रंप हो सकता है "इस काम को गंभीरता से लेने में कुछ रुचि दिखाएं, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया।

मैंने उम्मीद की थी कि ट्रंप काम को गंभीरता से लेने में रुचि दिखा सकते हैं

मैंने उम्मीद की थी कि ट्रंप काम को गंभीरता से लेने में रुचि दिखा सकते हैं

ओबामा ने अपनी टिप्पणी के दौरान असामान्य रूप से ट्रंप की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मैंने देश के लिए उम्मीद की थी कि डोनाल्ड ट्रंप इस काम को गंभीरता से लेने में रुचि दिखा सकते हैं, उन्हें इस कार्यालय की अहमियत समझ में आ सकती है और इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए लोकतंत्र के प्रति वह कुछ श्रद्धा दिखाएंगे।

राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को ट्रंप ने एक रियेलिटी शो की तरह देखा

राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को ट्रंप ने एक रियेलिटी शो की तरह देखा

ओबामा ने आगे कहा, करीब चार साल होने को हैं और उन्होंने काम करने, साझा आधार तलाशने को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई। अपनी और अपने दोस्तों की मदद के अलावा इस शानदार कार्यालय की ताकत का इस्तेमाल उन्होंने किसी और की मदद के लिए करने में कभी कोई रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को किसी और चीज की तरह न लेकर एक रियेलिटी शो की तरह देखा और उसका इस्तेमाल वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए करते हैं जैसा वो हमेशा चाहते हैं।"

कोरोनो से मारे गए 170,000 अमेरिकियों के लिए ट्रंप को दोषी ठहराया

कोरोनो से मारे गए 170,000 अमेरिकियों के लिए ट्रंप को दोषी ठहराया

फिलाडेल्फिया से अपने एक संबोधन में ओबामा ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप इस काम में आगे नहीं बढ़े, क्योंकि वह कर ही नहीं सकते हैं। मालूम हो, फिलाडेल्फिया में ही अमेरिकी संविधान का मसौदा तैयार हुआ था और उस पर हस्ताक्षर हुए थे। ओबामा ने कोरोनोवायरस से मारे गए 170,000 अमेरिकियों के लिए ट्रम्प को दोषी ठहराया और कहा कि लाखों नौकरियां, आगामी मंदी और देश और विदेश में देश के लोकतांत्रिक सिद्धांतों की कमी के कारण हुईं।

Comments
English summary
Former US President Barack Obama slammed outgoing US President Donald Trump on Wednesday in a digital address at the Democratic National Conference (DNC) for the US presidential election, which is scheduled for November 3. He alleged in his third night address at the Democratic National Conference that his successor viewed the presidency as a reality show. He said, the top Republican leaders could not make good on it, because they cannot do it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X