क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जावेद अख्तर ने कट्टरपंथियों को लगाई लताड़, कहा-फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्षता का गढ़, इसे गंदा मत करो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बार फिर से मशहूर पटकथा लेखक जावेद अख्तर अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं, इस बार उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कट्टरपंथियों पर निशाना साधा है। उन्होंने tweet किया है कि मैं कुछ लोगों को बताना चाहूंगा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को हिंदू-मुसलमान या धर्म के तराजू में ना तौले क्योंकि ये इंडस्ट्री इन सब से काफी ऊपर है। मैं इस इंडस्ट्री में वर्ष 1965 में आया था जब मेरी तनख्वाह 50 रुपए थी। मैंने इन 53 वर्षों में कभी भी किसी सांप्रदायिक तत्व को न देखा और न ऐसा कुछ अनुभव किया। भारतीय सिनेमा जगत धर्मनिरपेक्षता का गढ़ है, कट्टरपंथी लोग इसे दूषित न करें।

आमिर खान के धर्म पर उठे थे सवाल

आमिर खान के धर्म पर उठे थे सवाल

दरअसल अभी हाल ही में भारतीय मूल के फ्रैंच पत्रकार फ्रांको गौतियर ने आमिर खान के धर्म पर सवाल खड़े किए थे। मालूम हो कि आमिर खान 'महाभारत' फिल्म में भगवान कृष्ण का रोल निभाने जा रहे हैं, जिस पर गौतियर ने सवाल उठाया था कि वो एक मुस्लिम होकर कैसे ये रोल कर सकते हैं। जिस पर जावेद अख्तर ने ये टिप्पणी की है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है।

'महाभारत' में कृष्ण बनेंगे आमिर खान

'महाभारत' में कृष्ण बनेंगे आमिर खान

मालूम हो कि बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को लेकर हाल ही में खबर आई है कि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम शुरु करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म में आमिर को भगवान कृष्ण का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, इसके अलावा इसे 1000 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बनाया जाने वाला है।

फ्रेंच मूल के पत्रकार फ्रेंकॉइस गॉतियर ने की विवादित टिप्पणी

फ्रेंच मूल के पत्रकार फ्रेंकॉइस गॉतियर ने की विवादित टिप्पणी

लेकिन इस पर विवाद तब बढ़ा जब फ्रेंच मूल के पत्रकार फ्रेंकॉइस गॉतियर ने ट्विटर पर आमिर के धर्म पर टिप्पणी कर दी जिसके कारण एक बड़ी बहस छिड़ गई है। उनकी इस टिप्पणी पर दिग्गज लेखक-गीतकार और शायर जावेद अख्तर भी काफी भड़क गए थे।

कौन तुम्हें जहर फैलाने के पैसे दे रहा है?

कौन तुम्हें जहर फैलाने के पैसे दे रहा है?

उन्होंने उस वक्त भी तीखा जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि क्या तुमने फ्रांस के पीटर ब्रूक्स के प्रोडक्शन में बनी महाभारत नहीं देखी? मैं उस विदेशी एजेंसी के बारे में जानना चाहता हूं जो तुम्हें इस तरह के जहरीले विचार हमारे देश में फैलाने के लिए पैसे दे रही है।

यह भी पढ़ें: कैंब्रिज एनालिटिका के CEO के दफ्तर में कांग्रेस का पोस्टर, स्मृति ईरानी ने कसा तंज यह भी पढ़ें: कैंब्रिज एनालिटिका के CEO के दफ्तर में कांग्रेस का पोस्टर, स्मृति ईरानी ने कसा तंज

Comments
English summary
Veteran screenwriter Javed Akhtar today warned bigots to be wary of communalising the Indian film industry, which he termed as "the citadel of secularism.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X