क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब गौतम को मिली अनुपम खेर की 'गंभीर' नसीहत, कहा-मशहूर होने के जाल में ना फंसे आप...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुग्राम में एक युवक के साथ कथित तौर पर हुई हिंसा पर ट्वीट करने के वजह से दिल्ली से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर लगातार सुर्खियों में हैं, जहां गंभीर इस मुद्दे पर ट्रोलर्स के निशाना बने हैं, वहीं भाजपा के कुछ नेताओं ने भी गंभीर के बयान पर नारजगी दिखाई है, अब गंभीर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है मशहूर एक्टर और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर ने, जिन्होंने गौतम गंभीर को लगे हाथों नसीहत भी दे डाली है।

 गौतम को मिली अनुपम खेर की 'गंभीर' नसीहत

गौतम को मिली अनुपम खेर की 'गंभीर' नसीहत

अनुपम ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रिय गौतम गंभीर आपकी जीत के लिए आपको बधाई, एक उत्साही भारतीय होने के नाते मैं इससे बहुत खुश भी हूं, आपने मुझसे कोई नसीहत नहीं मांगी है, लेकिन फिर भी मैं आपसे कहना चाहूंगा कि- मीडिया के एक धड़े में मशहूर होने के जाल में मत फंसिए, अपने काम को बोलने दीजिए, जरूरी नहीं कि बयान दिए जाएं।

यह पढ़ें: लोकसभा चुनाव तो खत्म, जानिए अब क्या होगा VVPAT पर्चियों का?यह पढ़ें: लोकसभा चुनाव तो खत्म, जानिए अब क्या होगा VVPAT पर्चियों का?

क्या थी गंभीर की प्रतिक्रिया

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कुछ युवकों द्वारा एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट के खिलाफ भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर ने निशाना साधा था, मुस्लिम युवक का कहना था कि उसके साथ टोपी पहनने पर मारपीट की गई, और उससे जबरन 'जय श्रीराम' के नारे लगवाने के लिए दबाव बनाया गया, जिसके बाद गौतम गंभीर ने मामले पर खेद प्रकट करते हुए ट्वीट किया था कि गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से टोपी उतारने और 'जय श्रीराम' बोलने के लिए कहा गया, ये निंदनीय है। गुरुग्राम प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाए। हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं, जहां जावेद अख्तर 'ओ पालन हारे' लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा दिल्ली-6 में अर्जियां।'

आलोचनाओं से घबराता नहीं: गंभीर

आलोचनाओं से घबराता नहीं: गंभीर

आलोचना के शिकार और ट्रोल होने पर गंभीर ने कहा कि वो आलोचकों और ट्रोलर्स से परेशान नहीं होते हैं और उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है, एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे आलोचनाओं की आदत है और ना मैं इससे घबराता हूं, मैं हमेशा की तरह काले और सफेद रंग में ही रहना पसंद करूंगा, मुझे कभी ग्रे रंग पसंद नहीं रहा, मेरी आलमारी में भी कभी आपको ग्रे रंग नहीं मिलेगा, मेरे लिए झूठ छिपाने की जगह सच बोलना आसान है और मैं ऐसा बार-बार करने को तैयार हूं।

यह पढ़ें: 14 किमी नंगे पांव चलकर स‍िद्धि‍व‍िनायक पहुंचीं स्मृति ईरानी, ये थी वजहयह पढ़ें: 14 किमी नंगे पांव चलकर स‍िद्धि‍व‍िनायक पहुंचीं स्मृति ईरानी, ये थी वजह

CCTV फुटेज में बड़ा खुलासा

CCTV फुटेज में बड़ा खुलासा

वैसे पुलिस की जांच में पाया गया है कि मुस्लिम युवक मोहम्मद बरकत अली के साथ मारपीट ज़रूर हुई थी, लेकिन ना तो उसकी टोपी फेंकी गई और ना ही उसका कुर्ता किसी ने फाड़ा था। इसके पहले, मुस्लिम युवक ने बताया था कि जब वह नमाज पढ़कर आ रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों ने उसकी परंपरागत टोपी उतार दी और तमाचा जड़ दिया था और उस पर जय श्री राम बोलने के लिए दवाब डाला जा रहा था, युवक के इस आरोप के बाद सोमवार को जमकर सियासत होती रही। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

यह पढ़ें: 17वीं लोकसभा में सर्वाधिक महिला सांसद, 78 जीतीं, कांग्रेस से पहुंचीं सिर्फ सोनिया गांधी, देखें Listयह पढ़ें: 17वीं लोकसभा में सर्वाधिक महिला सांसद, 78 जीतीं, कांग्रेस से पहुंचीं सिर्फ सोनिया गांधी, देखें List

Comments
English summary
Actor Anupam Kher advised to Mr. Gautam Gambhir to not fall into a trap of getting popular with a section of media” and refrain from making statements.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X