क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sexual Harassment पर सनी लियोन ने दिया बड़ा बयान, कहा-शोषण पर शांत ना रहिए...

Google Oneindia News

मुंबई। अपने जलवों से लोगों को चारों खाने चित्त करने वाली बोल्ड अदाकारा सनी लियोन ने यौन उत्पीड़न को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, सनी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के लिए अपने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न झेलना बहुत मुश्किल है लेकिन इस गंभीर मसले पर किसी को चुप नहीं रहना चाहिए।

सनी ने इस बारे में एक वीडियो शेयर किया है..

सनी ने इस बारे में एक वीडियो शेयर किया है..

सनी ने इस बारे में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वर्किंग प्लेस पर उत्पीड़न के विषय में बात करना मुश्किल है लेकिन आपको चुप नहीं रहना चाहिए, आप अपने लिए एक सहायक बॉस की तलाश करें, जो आपको इस समस्या के बारे में बात करने की हिम्मत करे, क्योंकि उत्पीड़न झेलना भी एक तरह का अपराध ही है, आप अकेल कष्ट को ना सहें बल्कि इसे उजागर करें।

यह पढ़ें: CAA: फरहान अख्तर पर भड़कीं IPS रूपा, कहा-जब इनका ये हाल, तो सोचिए बाकी लोगों का क्या होगा?यह पढ़ें: CAA: फरहान अख्तर पर भड़कीं IPS रूपा, कहा-जब इनका ये हाल, तो सोचिए बाकी लोगों का क्या होगा?

सबसे ज्यादा Google पर सर्च की जाती हैं सनी लियोन

मालूम हो कि भारत में गूगल सर्च में सबसे ज्यादा लोग सनी लियोन को सर्च करते हैं, अगस्त 2019 की गूगल सर्च की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए अभिनेत्री सनी लियोन ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।


सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है

यहां आपको बताते चलें कि एडल्ट दुनिया की बेताज मल्लिका रह चुकी सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। आपको शायद नहीं पता होगा कि सनी लियोन अमेरिका की भी नागरिक हैं, उन्‍हें जून 2006 में अमेरिका ने नागरिकता दी थी, सनी लियोन अमेरिका की महिला सॉसर लीग टीम से कैलीफोर्निया में कई बार खेल भी चुकी हैं। वो एक सिख परिवार से हैं।

 84 लाख बार देखा गया Video

84 लाख बार देखा गया Video

उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ और वे बाद में दिल्‍ली में रहने लगे और उनकी मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली थीं। जब वो 13 साल की थीं तब उनका परिवार मिशिगन शिफ्ट हो गया, उसके बाद लेक फॉरेस्‍ट और फिर कैलीफोर्निया, इन दिनों सनी लियोन बॉलीवुड में सक्रिय हैं, हाल ही में वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के स्पेशल सॉन्ग 'बत्तियां बुझा दो' में भी दिखी थीं, और इस गाने को यूट्यूब पर लगभग 84 लाख बार देखा गया है।

यह पढ़ें: अनुपम खेर ने शेयर किया Video, कहा-देश को बचाना हमारा कर्तव्य, लेकिन स्वार्थी लोगों से रहें सावधानयह पढ़ें: अनुपम खेर ने शेयर किया Video, कहा-देश को बचाना हमारा कर्तव्य, लेकिन स्वार्थी लोगों से रहें सावधान

Comments
English summary
Sunny Leone took to her Instagram to post a video where she talked about workplace harassment and how it is difficult to deal with, but feels one needs to step up and address it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X