क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भूटान की नई सरकार को याद दिलाया डोकलाम, भारत ने 4,500 करोड़ की आर्थिक मदद का किया वादा

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Narendra Modi का Doklam पर China के खिलाफ चक्रव्यूह, Bhutan से हुई ये बड़ी डील | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच में स्थित रणनीतिक हिसाब से महत्वपूर्ण भौगोलिक देश भूटान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4,500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत पहुंचे भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की। इस द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भूटान के 12वें पंचवर्षीय इकनॉमिक प्लान के तहत आर्थिक सहायता देने का घोषणा की है। बता दें कि पिछले साल भारत और चीन के बीच डोकलाम गतिरोध के दौरान भूटान भारत के साथ खड़ा था।

भारत ने भूटान को 4,500 करोड़ की आर्थिक मदद का किया वादा

पिछले महीने पीएम पद की शपथ लेने वाले भूटानी पीएम शेरिंग से वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसी देश भूटान के साथ दोस्ताना और एक अच्छे साझेदार की भूमिका निभाता रहेगा। भूटान के साथ द्विपक्षीय और आर्थिक संबंध मजबूत करने के लिए अगले पांच साल के लिए 400 करोड़ रुपये का ट्रेड सपोर्ट करने की भी घोषणा हुई है। इस वार्ता का उद्देश्य 2017 में डोकलाम सैन्य विवाद के बाद भूटान की नई सरकार के साथ मजबूत संबंधों को स्थापित करना है।

भूटान और भारत के बीच नई पंचवर्षीय योजना इसी साल शुरू हुई थी, जो 2022 में खत्म होगी। इसके तहत भारत के सहयोग से भूटान में 720 मेगावॉट का हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। भूटानी पीएम से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। मध्य भूटान के मांगदेछू नदी पर इस हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। भारत और भूटान ने मांगदेछू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट निष्पादित करने के लिए अप्रैल, 2010 में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसकी मंजूरी लागत 2896.3 करोड़ रूपये (मार्च 2008 के मूल्य स्तर) थी।

भारत का डेबिट और क्रेडिट पेमेंट नेटवर्क 'रूपे' (RuPay) को भूटान में लॉन्च करने के लिए पीएम मोदी ने शेरिंग का शुक्रिया अदा किया। साथ ही जीएसटी की वजह से प्रभावित हुए व्यापारियों की मदद करने के लिए भी पीएम मोदी ने शेरिंग को आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: भूटान में नई सरकार का उदय: क्या भारत से रिश्ते होंगे प्रभावित?

Comments
English summary
Doklam in mind, India promises 4,500 cr economic aid to Bhutan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X