क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर में घुसने की कोशिश कर रहा था सांप, कुत्ते ने जान देकर बचाई पूरे परिवार की जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार जानवर माना जाता है। कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते रहे हैं जब कुत्ते ने अपने मालिक के लिए जान दांव पर लगा दी हो। ऐसा ही कुछ हाल में बिहार के सीवान में हुआ जब एक वफादार कुत्ते ने अपनी जान दांव पर लगाकर मालिक की जान बचाई। ये घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक वफादार कुत्ते ने अपनी जान दे दी, परंतु अपने मालिक के घर में एक विषैले सांप को नहीं घुसने दिया। घटना महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया निजामतपुर गांव की है।

कुत्ते की वफादारी देख रो पड़े लोग

कुत्ते की वफादारी देख रो पड़े लोग

कपिया गांव के मुकेश पांडे का परिवार रात को खाना खाकर सो रहा था। इस बीच घर के दरवाजे से एक विषैला सांप घर में घुसने की कोशिश करने लगा। जब उनके कुत्ते की इसपर नजर पड़ी तो वह जोरों से भौंकने लगा और उसपर टूट पड़ा। लड़ते लड़ते कुत्ते और सांप दोनों की जान चली गई। रात को घर में किसी को ये खबर नहीं लगी लेकिन सुबह को मुकेश पांडेय उठ कर जब अपने पालतू कुत्ते के पास गए तो वह मृत पड़ा था और उसके पास ही एक सांप भी मरा पड़ा था। कुत्ते की ये वफादारी देखकर मानो सारे घर वाले रो पड़े। शुक्रवार को कुत्ते का शव दफना दिया गया।

करंट से बचाई मालिक की जान

करंट से बचाई मालिक की जान

हाल ही में पंजाब के मोहाली में भी ऐसा ही कुछ हुआ। यहां एक कुत्ते ने अपनी जान देकर अपने मालिक की जान बचाई है। जस्प्रीत बेदी रोजाना की तरह शाम को अपने लेब्रडोर डॉग को फ्लैट के नीचे घुमा रहे थे। वहां बरसात का पानी फैला हुआ था। जिससे कुत्ता करंट की चपेट में आ गया। हड़बड़ी में जस्प्रीत ने जैसे ही कुत्ते को हाथ लगाया, वे भी करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान कुत्ते ने उनके हाथ को काट लिया जिससे वह छटककर दूर हो गए लेकिन कुत्ते ने दम तोड़ दिया।

जहां हुई मालिक की मौत, कुत्ते ने नहीं छोड़ी वह जगह

जहां हुई मालिक की मौत, कुत्ते ने नहीं छोड़ी वह जगह

इससे पहले ग्रीस में भी ऐसी घटना देखने को मिली थी। यहां से अप्रैल के महीने में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक पालतू कुत्ता अपने मृत मालिक की आस में उस स्थान पर बैठ हुआ मिला था जहां पर ट्रेन चपेट में आने से मालिक की मौत हो गई थी। लोगों के साथ कुत्ता भी स्पॉट पर पहुंचा हुआ था और वो हादसे वाले जगह पर मालिक के शव के बगल में बैठ गया था। लोगों ने उसको हटाने की कोशिश की लेकिन वो वहां से उठा नहीं। घंटों तक वो वहां पर बैठा रहा।

यह भी पढ़ें- VIDEO: वफादार कुत्ते ने नहीं छोड़ी वो जगह, जहां 18 महीने पहले उसके मालिक की हुई थी मौत

Comments
English summary
dog dies while saving his owner life in siwan of bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X