क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वो बाजा बजाता रहा, डॉक्टर उसका दिमाग खोलकर ऑपरेट करते रहे

By Amit
Google Oneindia News

बेंगलुरु। बेंगलुरु का रहने वाला एक टेक्नीशियन जो संगीतकार है और गिटार बजाता है। यह गिटारिस्ट न्युरोलॉजिकल डिसऑर्डर से ग्रसित है। बेंगलुरु के सिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर जब इसका इलाज कर रहे थे तब वह डॉक्टरों को अपने गिटार से मधुर धुन सुनाए जा रहा था। यह हैरान करने वाली कहानी है तुषार (बदला हुआ नाम) की जिसे न्युरोलॉजिकल डिसऑर्डर होने के कारण उसके बायें हाथ की उंगलियों में ऐंठन होती है।

डॉक्टर इलाज करते रहे, वो गिटार बजाते हुए अपना दर्द बताता रहा

अगर आप सोच रहे हैं कि तुषार ने ऑपरेशन के दौरान गिटार क्यों बजाया तो इसका कारण बड़ा ही साहसी है। दरअसल तुषार जब गिटार बजाता है तो उसके बायें हाथ में ऐंठन होती है और उस परेशानी का पता लगाने के लिए तुषार गिटार बजाता रहा और डॉक्टरों की टीम इलाज में लगी रही। वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ संजीव सी के अनुसार, "गिटार बजाने के दौरान ही उसे यह समस्या होती थी और यह पता लगाने के लिए उसे ये करना जरुरी था। क्योंकि जब तुषार गिटार बजाता है तो ऐंठन के कारण उसे झटके लगते हैं जिससे ब्रेन के कई हिस्सों में समस्या आती है।

Recommended Video

Bengaluru man played guitar during his brain surgery | वनइंडिया हिंदी

डॉक्टरों के अनुसार एमआरई की मदद से तुषार की खोपड़ी में चार स्क्रू की लगाए गए और सिर में एक स्पेशल फ्रैम बिठायी गई। जिसके बाद एमआरई की तस्वीरों से मस्तिष्क में उस टारगेट को खोजा गया जहां पर तुषार को दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों के अनुसार मस्तिष्क में यह टारगेट पॉइंट 8 से 9 सेमी गहरा था।

डॉक्टरों ने एनेस्थेसिया की मदद से तुषार की खोपड़ी में 14 मीमी का छेद कर टारगेट का पता लगाने के लिए एक खास इलेक्ट्रोड को ब्रेन के अंदर पास किया गया। ऑपरेशन के बाद तुषार ने बताया, 'मुझे आश्चर्य हो रहा था क्योंकि मेरी उंगलियां ऑपरेशन टेबल पर जादुई रूप से चल रही थी। सर्जरी के बाद मेरी उंगलियां 100 प्रतिशत ठीक हो गयी है और अब पहले की तरह मेरी उंगलियां मूव कर सकती है। तीन दिन के भीतर में एक बार फिर हॉस्पिटल पहुंचकर मैंने गिटार बजाया'।

Comments
English summary
Doctors were operating his brain, he was playing guitar to find out pain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X