क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉक्टरों का करिश्मा! हादसे में घायल 4 साल की मासूम की खोपड़ी का किया ट्रांसप्लांट

महाराष्ट्र के पुणे में एक चार साल की बच्ची की खोपड़ी ट्रांसप्लांट की गई है। एक रोड एक्सीडेंट में बच्ची का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद बच्ची की खोपड़ी को डॉक्टरों ने एक 3डी पॉलिथिलीन बोन से सफल ट्रांसप्लांट किया।

Google Oneindia News

Recommended Video

Maharashtra में Doctors ने किया करिश्मा, 4 साल की बच्ची की खोपड़ी का किया Transplant वनइंडिया हिन्दी

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक चार साल की बच्ची की खोपड़ी ट्रांसप्लांट की गई है। एक रोड एक्सीडेंट में बच्ची का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद बच्ची की खोपड़ी को डॉक्टरों ने एक 3डी पॉलिथिलीन बोन से सफल ट्रांसप्लांट किया। इस पॉलिथिलीन बोन को अमेरिका की एक कंपनी ने खास बच्ची की खोपड़ी के आकार को देखकर डिजाइन किया था। चार साल की इस बच्ची का ये ऑपरेशन देश का पहला स्कल ट्रांसप्लांट बताया जा रहा है।

सड़क हादसे में बच्ची को आई थी गहरी चोट

सड़क हादसे में बच्ची को आई थी गहरी चोट

पुणे में रहने वाली एक बच्ची का पिछले साल मई में एक सड़क हादसे में सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। बच्ची की खोपड़ी को काफी नुकसान पहुंचा था। उस वक्त बच्ची की दो सर्जरी की गई थीं, जो काफी मुश्किल थी। इन सर्जरी के बाद उसे घर भेज दिया गया था, लेकिन बच्ची को आराम नहीं था। इस साल बच्ची को स्क्ल ट्रांसप्लांट के लिए दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

VIDEO: 500 फीट ऊंचे पुल पर जंप करते वक्त जब खुल गई सेफ्टी कॉर्डVIDEO: 500 फीट ऊंचे पुल पर जंप करते वक्त जब खुल गई सेफ्टी कॉर्ड

टूटकर अंदर धंस गई थी छोपड़ी

टूटकर अंदर धंस गई थी छोपड़ी

बच्ची का शुरू में ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर जितेंद्र ओस्वाल ने बताया कि उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। बच्ची के सिर से खून भी काफी बह रहा था। उसे तुरंत वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा दया। सीटी स्कैन से मालूम चला कि खोपड़ी की रीयर बोन में फ्रैक्चर और सूजन है। बच्ची की खोपड़ी का पिछला हिस्सा टूटकर अंदर धंस गया था। उस वक्त डॉक्टरों ने दो मुश्किल सर्जरी को अंजाम दिया था।

देश का पहला स्क्ल ट्रांसप्लांट

देश का पहला स्क्ल ट्रांसप्लांट

इसके बाद इस साल बच्ची को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया और 18 मई को उसकी खोपड़ी का सफल ट्रांसप्लांट किया गया। कोथुर्ड में रहने वाली बच्ची के पिता स्कूल बस चलाते हैं और मां गृहणी है। बच्ची की मां ने कहा कि वो अब स्कूल जा रही है और दोस्तों के साथ खेल-कूद रही है। बच्ची अब पहले की तरह ही खुश है। इस ऑपरेशन को देश का पहला स्कल ट्रांसप्लांट बताया जा रहा है।

महिला के होठों के इशारे से पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने भांप लिया खतरा और उसके बाद...महिला के होठों के इशारे से पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने भांप लिया खतरा और उसके बाद...

Comments
English summary
Doctors Transplant Skull Of A 4-Year-Old Girl In Pune, Said To Be India's First Skull Transplant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X