क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: ट्रामा सेंटर परिसर को अस्पताल में बदलेगा एम्स, ललित होटल में रुकेंगे दिल्ली के डॉक्टर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में वायरस से लड़ाई को सफल बनाने के लिए कुछ अहम फैसले भी लिए गए हैं। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अपने एपेक्स ट्रॉमा सेंटर परिसर को कोविड-19 अस्पताल में बदलेगा। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था ललित होटल में की जाएगी।

coronavirus, aiims, lalit hote, hotel lalit, delhi doctors, covid 19 hospital, covid 19, कोरोना वायरस, ललित होटल, होटल ललित, एम्स, कोविड 19, डॉक्टर, दिल्ली, कोविड 19 अस्पताल

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लोकनायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों को अब होटल ललित में ठहराया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से सौ कमरों को बुक किया गया है, जिसका खर्चा राज्य सरकार ही उठाएगी। हाल ही में दिल्ली के कई इलाकों से डॉक्टरों को परेशानी की खबरें सामने आई थीं, जहां लोग उनके कोरोना वायरस मरीज के संपर्क में आने के कारण किराए के कमरे नहीं दे रहे थे या मकान खाली करा रहे थे।

वहीं एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ट्रामा सेंटर को सड़क दुर्घटना के लिए तैयार किया गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस समय सड़क हादसे के मामले नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पूरे ट्रामा सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके चलते ट्रामा सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाकर 200 तक की जाएगी, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव किया जाएगा।

डॉ. डीके शर्मा ने आगे कहा कि हम लगातार आईसीयू (Intensive Care Unit) की क्षमता में इजाफा करने में जुटे हैं। ट्रामा सेंटर में 20 बेड तैयार किए गए हैं, जो आईसीयू युक्त हैं। आईसीयू में 30 बेड बर्न और प्लास्टिक वार्ड में बनाए गए हैं। बता दें सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 हो गई है। इसमें 942 सक्रिय मामले और 99 डिस्चार्ज शामिल हैं। जबकि अब तक 29 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से जंग में आगे आईं शिल्पा शेट्टी, पीएम राहत कोष में इतनी रकम दान कीकोरोना वायरस से जंग में आगे आईं शिल्पा शेट्टी, पीएम राहत कोष में इतनी रकम दान की

Comments
English summary
doctors on covid 19 duty would be provided accommodation at Hotel Lalit aiims trauma centre converted into hospital.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X