क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डाक्टर्स डे- सुधारें डाक्टर अपनी दागदार होती इमेज को

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) हालांकि आज देशभर में डाक्टर्स डे मनाया जा रहा है, पर बेहतर होगा कि इस मौके पर डाक्टर बिरादरी अपनी गिरेबान भी झांक ले। रोगी से अनेकानेक टेस्ट करवाने से लेकर डाक्टर बिरादरी पैसा कमाने की मशीन सी बन गई है।

मुहिम छेड़ी

राजधानी के एम्स के कार्डियालोजिस्ट डा. बलराम भार्गव ने तो इन डाक्टरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई । डा. भार्गव ने अपनी मुहिम को नाम दिया है सोसायटी फॉर लेस इनवेस्टिगेटिव मेडिसिन(स्लिम)।

डा. भार्गव बताते हैं कि उन्हें हर रोज तमाम रोगी मिल रहे थे जो उनसे डाक्टरों के अनेक टेस्ट करवाने की शिकायतें कर रहे थे। जब उन्हें लगा कि सारा मामला बेहद गंभीर हो चुका है, तो उन्हें अपनी मुहिम छेड़ी।

डॉक्टरों की गंदी हैंडराइटिग से हैं परेशान तो आ गई ये खुशखबरी

सभी खराब नहीं

हेल्थ राइटर अजित तिवारी कहते हैं कि सभी डाक्टरों को गलत कहना भी ठीक नहीं होगा। बहुत से डाक्टर अपने पेशे के साथ न्याय कर रहे हैं। ये दिन-रात रोगियों की सेवा कर रहे हैं। वे मानते हैं कि सरकार को मेडिकल पेशे को लेकर और गंभीरता दिखाने की जरूरत है।

धोखा करना

एक साक्षात्कार में राजधानी के सफदरजंग अस्पताल के पूर्व निदेशक डा. एम.पी. श्रीवास्तव ने कहा है कि रोगियों को इलाज से पहले,बीच में और बाद में गैर-जरूरी टेस्ट करवाने के लिए कहा जाना पूरे पेशे के साथ धोखा करने के समान है।

और मेडिकल कालेज

लंबे समय से हेल्थ विषयों पर लिख रहे अजित तिवारी मानते हैं कि सरकार को और मेडिकल कालेज खोलने होंगे। जो मेडिकल कालेज पहले से चल रहे हैं, उनमें सीटों को बढ़ाना होगा।

इस तरह के कदम उठाए बना बात नहीं बनेगी। अभी तो आप दिल्ली से लेकर लखनऊ और पटना से लेकर हिन्दी पट्टी के किसी भी शहर में चले जाइये आपको समझ आ जाएगा कि देश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं। वहां पर या तो डाक्टर शोषण कर रहे हैं या शोषित हो रहे हैं।

बंद हो मारपीट

हालांकि डाक्टर्स के भी अपने कई सवाल हैं,जिन पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। आजकल रोगियों के परिजनों द्वारा इनसे मारपीट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधनी में तो इस तरह के लगातार मामले सामने आने लगे हैं।

ये बेहद गंभीर मसला है। इस तरह के तत्वों पर सख्ती करने की जरूरत है। पर, डाक्टरों को अपनी दागदार होती इमेज को सुधारना होगा। उन्हें रिसर्च भी करना होगा और रोगियों का इलाज भी। समाज उनसे बहुत कुछ चाहता है।

Comments
English summary
Doctors must improve their image. They must do more research and treat patients with care. An AIIMS doctor Prof. Balram Bhargwa has launched a movement against his own community.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X