क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शख्स के पेट से निकाले गए 'फुटबॉल' साइज के दो ट्यूमर, 7 घंटे चली सर्जरी

दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल में डॉक्टरों ने एक शख्स के पेट से फुटबॉल साइज के दो ट्यूमर निकाले हैं। इस साइज का ट्यूमर देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान हैं। डॉक्टरों का कहना है कि रेक्टम से इस साइज का ट्यूमर पहली बार निकाला गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल में डॉक्टरों ने एक शख्स के पेट से फुटबॉल साइज के दो ट्यूमर निकाले हैं। इस साइज का ट्यूमर देखकर खुद डॉक्टर भी हैरान हैं। डॉक्टरों का कहना है कि रेक्टम से इस साइज का ट्यूमर पहली बार निकाला गया है। तंजानिया के रहने वाले इस शख्स ने तब भारत का रुख किया, जब उसे खुद अपने देश में कोई इलाज नहीं मिला।

Surgery

तंजानिया के 32 वर्षीय ओमार सलीम के पेट में पिछले एक साल से काफी दर्द था। जांच में पता चला कि ओमार के पेट में दो ट्यूमर है तो वो इलाज के लिए अस्पताल गए। वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। सर्जरी वाले दिन जब डॉक्टरों को पता चला कि उनके पेट में एक नहीं, दो ट्यूमर हैं तो बिना सर्जरी के पेट पर टांके मार दिए। ओमार की हालत बिगड़ती जा रही थी। उनके पेट में दर्द भी बढ़ रहा था, इसलिए उन्होंने भारत में डॉक्टरों से मदद मांगी। नई दिल्ली के कई अस्पातल देखने के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सर गंगाराम अस्पातल के डॉक्टरों ने ओमार की जांच के बाद सर्जरी को अंजाम दिया। ओमार के पेट में दो ट्यूमर थे जिनका वजन 1.2 किलो और 1.9 किलो था। एक ट्यूमर लीवर और एक रेक्टम में था। 7 घंटे तक चली इस सर्जरी में पहले लीवर का ट्यूमर निकाला गया। डॉक्टरों को ओमार के ऑपरेशन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों के अनुसार अधिकतर जगह ट्यूमर ने ले ली थी जिसके कारण ऑपरेट करना मुश्किल हो रहा था।

रेक्टम से ट्यूमर निकालना सबसे मुश्किल था। रेक्टम में ट्यूमर मसल्स के काफी नजदीक था। इसलिए मसल्स को बिना नुकसान पहुंचाए ट्यूमर को निकाला जाना था। डॉक्टरों का कहना है कि ये रेक्टल से निकाला गया यह सबसे बड़ा ट्यूमर है।

Comments
English summary
Doctors In Delhi Remove Two Football Size Tumour From Tanzanian Man In A Seven Hour Long Surgery.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X