क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Howdy meaning: क्या आपको पता है Howdy Modi में Howdy का क्या है मतलब?

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। हाउडी मोदी, सोमवार से अचानक यह शब्‍द अचानक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के ह्यूस्‍टन में एक मेगा इवेंट करने जा रहे हैं। इस इवेंट में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी शामिल होंगे और इसी इवेंट का नाम है हाऊडी मोदी। लेकिन क्‍या आपको पता है कि हाउडी का मतलब क्‍या होता है। साल 2010 में करन जौहर की फिल्‍म रिलीज हुई थी 'माय नेम इज खान,' शायद पहली बार भारत में इस शब्‍द को लोग बड़े पैमाने पर प्रयोग करने लगे थे। हाउडी, अमेरिका में शिष्‍टाचार के लिए उपयोग होने वाला अहम शब्‍द है।

howdy.jpg

यह भी पढ़ें-Howdy Modi: मेगा रैली में नजर आएगा मोदी-ट्रंप का यारानायह भी पढ़ें-Howdy Modi: मेगा रैली में नजर आएगा मोदी-ट्रंप का याराना

क्‍या है हाऊडी का असली मलतब

हाउडी अंग्रेजी का वह शब्‍द है जो 'How Do You Do?' को मिलाकर बना है और हिंदी में इसका मतलब है आप कैसे हैं। यह शब्‍द दरअसल अब अमेरिकी समाज में प्रचलन से धीरे-धीरे बाहर होता जा रहा है। हालांकि साउथ वेस्‍ट अमेरिका के कुछ हिस्‍सों में लोग अभी तक इस शब्‍द को यूज कर रहे हैं। ज्‍यादातर जगहों पर हेलो या हाय शब्‍द का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। भारत में साल 2010 में इस शब्‍द को उस मीडिल क्‍लास ने फिल्‍म 'माय नेम इज खान' के जरिए समझा जिसके लिए अमेरिका जाना या वहां पर पढ़ाई करना किसी सपने से कम नहीं है। इस फिल्‍म के अंत में जब हीरो शाहरुख खान, नव निर्वाचित अमेरिकी राष्‍ट्रपति से मिलते हैं तो वह उन्‍हें होमलैंड सिक्‍योरिटी के ऑफिसर जॉन मार्शल का एक मैसेज देते हैं। इस मैसेज में शाहरुख, राष्‍ट्रपति से कहते हैं कि वह जॉन मार्शल से कहें, 'हाउडी'।

क्‍या है मोदी का हाउडी

'हाउडी मोदी!! शेयर्ड ड्रीम्‍स, ब्राइट फ्यूचर्स' यह नाम है उस कार्यक्रम का जो ह्यूस्‍टन के एआरजी स्‍टेडियम में 22 सितंबर को आयोजित होगा। यह पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें अमेरिकी राष्‍ट्रपति हजारों की तादाद में आए भारतीय-अमेरकियों की भीड़ को संबोधित करेंगे। व्‍हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि पीएम मोदी की ओर से पिछले माह राष्‍ट्रपति ट्रंप से अनुरोध किया गया था वह इस कार्यक्रम में शामिल हों। मोदी ने यह अनुरोध फ्रांस में आयोजित जी-7 समिट से अलग ट्रंप से हुई मुलाकात के दौरान किया था। ट्रंप ने उसी पल मोदी का इनवाइट स्‍वीकार कर लिया था। हाऊडी मोदी' इस नाम से होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 50,000 भारती-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी साल 2019 में चुनाव जीतने के बाद पहली बार आधिकारिक दौरे पर अमेरिका जा रहे हैं। यह उनका तीसरा मेगा इवेंट होगा जो अमेरिका में आयोजित हो रहा है। इससे पहले उन्‍होंने साल 2014 में न्‍यूयॉर्क के मैडिसन स्‍क्‍वॉयर और साल 2017 में सिलिकॉन वैली में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया था।

Comments
English summary
Howdy Modi: Do you know howdy meaning, PM Narendra Modi to address mega event on this name with US President Donald Trump in Houston.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X