क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुरा दौर अब बीत चुका, लेकिन वैक्सीन आने तक जरूरी है दो गज की दूरी: प्रकाश जावड़ेकर

social distancing norms, 'do gaz ki doori' will be the new normal till the time a vaccine is not developed for COVID19

Google Oneindia News

नई दिल्ली।कोरोना वायरस से लगातार पूरी दुनिया में मामले बढ़ते ही जा रहे हैं वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है। सरकार द्वारा कोविड 19 से फैलाव के लिए किए गए प्रबंधन के तहत कोरोना महामारी से बचने के लिए देश के नागरिकों को अभी दो हफ्ते और घरों में लॉकडाउन रहना होगा सिर्फ जरूरी सामानों और सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है। लेकिन सरकार ने कुछ जिलों में रियायतें भी दी हैं। गृह मंत्रालय ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटे जिलों के हिसाब से कुछ रियायतें दीं हैं। नए दिशा निर्देशों के तहत, ऑनलाइन शॉपिंग में भी कुछ रियायत दी गई है। केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकमर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मूल मंत्र बताया है।

javedkar

जावेड़कर ने ट्ववीटर पर लिखा है कि अन्‍य देशों की तुलना में हमारा देश बहुत बेहतर स्थिति में हैं जब तक वैज्ञानिक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक हमें इसे बचने के लिए दो गज की दूरी बना कर रखनी होगी। मतलब संक्रमण से बचाव के लिए हमें सोशल डिस्‍टेंसिग के साथ टीका विकसित होने तक पालन करना होगा। देशों की तुलना में बहुत बेहतर है।

modi

उन्‍होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी जैसी विपत्ति हमारे देश पर आएगी इसकी किसी को भनक ही नहीं थी इसके बावजूद दिसंबर में चीन के वुहान में इस संक्रमण के फैलने के एक माह बाद ही भारत में पहला व्‍यक्ति संक्रमित मिला था। तभी मोदी सरकार इस संक्रमण को लेकर सतर्क हो गई थी। उस समय हमारे पास कोरोना की टेस्टिंग की एक मात्र लैब थी लेकिन अब इस महामारी के पैर फैलाते ही इतने कम समय में अनेक लैब बन चुकी हैं।

corona

हमारे पास मास्‍क बनाने की एक फैक्ट्री नहीं थी लेकिन इतने दिनों में सैकड़ों की संख्‍या में देश में कंपनियां मास्‍क तैयार कर रही हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने कहां कि भारत के लिए अब जबरदस्त अवसर है। हमें अवसरों का लाभ प्राप्‍त करने के लिए प्रयास करने होंगे। सभी बड़ी कंपनियों का भारत में स्वागत है। उन्‍होंन कहा कि पिछले 6 वर्षों में, 2 मोबाइल कारखानों से, अब 150 कारखाने हैं। इस संकट में हम पीपीई, वेंटिलेटर आदि का निर्माण भी कर रहे हैं।

Comments
English summary
social distancing norms, 'do gaz ki doori' will be the new normal till the time a vaccine is not developed for COVID19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X