क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chennai Water Crisis: सड़क पर उतरी DMK, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु के कई हिस्सों में जल संकट को लेकर सरकार के रवैये के खिलाफ राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के नेताओं ने डिंडीगुल, सलेम, इरोड, तिरुप्पुर, थुथुकुडी और रामनाथपुरम में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से इस मुद्दे को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। बता दें कि तमिलनाडु इस समय गहरे जल संकट से जूझ रहा है। यहां तक कि चेन्नई में पानी की कमी की वजह से कुछ ऑफिसेस ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम से काम करने का निर्देश दे दिया है।

DMK stages protests against the acute water crisis in Tamil Nadu

डीएमके ने दावा किया है कि AIADMK सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक विफलता के कारण राज्य में पानी का संकट गहराया है। इधर राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए एक आपात बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने वेल्लोर से चेन्नई के पास जोलरपेट्टई से रेल के जरिए पानी को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए 65 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

पलानीस्वामी ने कहा कि अगले छह महीने के लिए सरकार रेल वैगन के जरिए जोलरपेट्टई से 10 एमएलडी (प्रति दिन लाखों लीटर) पानी लाने का प्रयास करेगी। इसके अलावा पलानीस्वामी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जल आपूर्ति को लेकर जरूर कदम उठा रहे हैं। जहां भी पानी की कमी है वहां पानी का आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास एक समन्वित प्रणाली है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंध्र प्रदेश की कृषा नदी से पानी सप्लाई की जा रही है।

बता दें कि तमिलनाडु का पड़ोसी राज्य केरल ने भी पानी देने का ऑफर दिया है। केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम से चेन्नई के लिए रेल वैगन में 2MLD पानी भेजने की पेशकश की है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने केरल सरकार के इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री विजयन को धन्यवाद भी कहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि पानी की एक बार की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- पीने के पानी को लेकर भिड़े लोग, आपस में चले छुरे-चाकू

Comments
English summary
DMK stages protests against the acute water crisis in Tamil Nadu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X