क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीएमके चीफ स्टालिन ने भाजपा को बताया फासीवादी, किसी भी तरह के गठबंधन से किया इनकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बड़ा झटका दिया है। स्टालिन ने साफ किया है कि वह भाजपा के साथ ना तो चुनाव पूर्व और ना ही चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी तरह का गठबंधन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर मीडिया में इस तरह की खबरें फैला रही है कि डीएमके और भाजपा साथ आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह कोशिश सफल नहीं होगी, डीएमके हमेशा भाजपा की सांप्रदायिकता और फासीवाद का विरोध करेगी।

stalin

स्टालिन ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह एक देश एक पार्टी के सिद्धांत को आगे बढ़ा रहे हैं और एक व्यक्ति के ही शासन को आगे बढ़ाना चाहते हैं जोकि देश की विविधता के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि डीएमके भाजपा और एआईएडीएमके के खिलाफ लड़ाई में हमेशा सबसे आगे रहेगा। हम इन लोगों के भ्रष्टाचार को लोगों के सामने लाएंगे। स्टालिन ने कहा कि मैं तमाम विपक्षी दलों को भाजपा को हराओ, फासीवाद को खत्म करो के नारे के साथ एकजुट करुंगा, जिससे कि देश, अन्य राज्यों और भाषाओं को बचाया जा सके।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए स्टालिन ने कहा कि एआईएडीएमके को वह अपनी मर्जी से चला रहे हैं, एआईएडीएमके सरकार पीएम की परछाई से भी डरती है क्योंकि यह सरकार भ्रष्टाचार, घोटाले में डूबी हुई है। हमारा एजेंडा है कि इन लोगों को सत्ता से बाहर करकके भाजपा जैसी फासिस्ट ताकतों को दूर किया जाए, साथ ही उनकी गुलाम एआईएडीएमके को लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि करुणानिधि के देहांत में जिस तरह से भाजपा नेता शामिल हुए सिर्फ उस आधार पर यह सोच लेना कि डीएमके भाजपा के साथ जा सकती है यह पूरी तरह से गलत है।

इसे भी पढ़ें- चोरी के आरोप में 15 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या

Comments
English summary
DMK presidnt MK Stalin says no pre poll or post poll alliance with BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X