क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DMDK ने 5 मार्च को बुलाई आपात बैठक, AIADMK को गठबंधन का भरोसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां एआईएडीएमके इस बात को लेकर आश्वस्त है कि वह चुनाव से पहले डीएमडीके के साथ गठबंधन कर लेगी। लेकिन इस बीच डीएमडीके ने गठबंधन के ऐलान से पहले 5 मार्च को आपात बैठक बुलाई है। पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की चेन्नई में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता विजयकांत करेंगे। हालांकि इस बैठक का एजेंडा अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को चेन्नई में रैली को संबोधित करेंगे, माना जा रहा है कि इस रैली में सहयोगी दलों के नेता भी शिरकत करेंगे।

dmdk

भाजपा लगातार इस बात की कोशिश कर रही है कि पीएम मोदी की रैली से पहले एआईएडीएमके तमाम स्थानीय दलों के साथ गठबंधन कर लेगी, जिसमे डीएमडीके भी शामिल है। बता दें कि रविवार को एआईएडीएमके के नेता डी जयकुमार ने कहा था कि दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर किसी भी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। प्रदेश के राजस्व मंत्री आरबी उदयकुमार ने बताया कि तमाम मुद्दे जल्दी ही फाइनल कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डीएमडीके कभी भी डीएमके के साथ नहीं जाएगी क्योंकि दोनों ही दल तेल और पानी की तरह हैं।

डीएमडीके सूत्रों की मानें तो एआईएडीएमके के साथ गठबंधन की शर्तें फाइनल नहीं हुई, हम चाहते हैं कि हमे गठबंधन में पीएमके से बेहतर स्थान मिले। एआईएडीएमके सूत्रों की मानें तो पार्टी लोकसभा की अधिक सीटें पार्टी को देने के लिए तैयार है। लेकिन वह राज्यसभा में पार्टी को अधिक सीटें देने के पक्ष में नहीं है। माना जा रहा है कि दोनों ही दलों के बीच इसी बात को लेकर कुछ मतभेद हैं, जिसको लेकर लगातार दोनों ही दलों के शीर्ष नेता संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़ें- Air Strike वाली रात जैश के ठिकानों पर क्या हुआ था? सैटेलाइट से मिली तस्‍वीरें बता सकती हैं सबकुछ

Comments
English summary
DMDK calls emergency meet on 5 march ahead of PM Modi rally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X