क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुग्राम जमीन सौदा: खट्टर बोले- जारी रहेगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, वाड्रा ने कहा- चुनावी मौसम है

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ गुरुग्राम जमीन सौदा मामले में दर्ज की गई एफआईआर पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है। उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जंग जारी है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा मिलेगी। अलग-अलग मामलों में अलग-अलग एजेंसियां जांच कर रही हैं। गुरुग्राम जमीन सौदा केस में उस मामले की भी जांच होगी जो एक बहादुर नागरिक ने दर्ज कराया है। दूसरी ओर इस मामने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि चुनावी मौसम में बढ़ती तेल कीमतों से ध्‍यान हटाने के लिए पुराने मुद्दे को उछाला जा रहा है। इसमें नया क्‍या है।

hooda

गुरुग्राम के खैड़की दौला जमीन मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रॉबर्ट वाड्रा के अलावा डीएलएफ और ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज पर भी आरोप लगाए गए हैं। इन सभी के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मानेसर के डीसीपी राजेश कुमार के मुताबिक पुलिस को मेवात निवासी सुरिंदर शर्मा की तरफ से शिकायत मिली। इसमें जमीन सौदे में अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं।

वाड्रा और हुड्डा के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्‍शन एक्‍ट 1998 की धारा 13 के तहत भी केस दर्ज किया गया है। वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुड़गांव के सेक्टर 83, शिकोहपुर, सिकंदरपुर, खेड़की दौला और सिही में 7.5 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी, लेकिन बाद में 55 करोड़ रुपये में जमीन बेच दी। आरोप है कि 2007 में स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी नाम से कंपनी पंजीकृत की गई थी और साल 2008 में इस कंपनी ने ओमकारेश्वर प्रॉपर्टीज से साढ़े तीन एकड़ जमीन खरीदी, जिसकी कीमत साढ़े सात करोड़ दिखाई गई।

मई 2015 में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा सरकार में गुड़गांव के चार गांवों में लैंड यूज बदलने की जांच के लिए जस्टिस एसएन ढींगरा कमीशन का गठन किया था। अप्रैल 2017 में तैयार कमीशन की रिपोर्ट में सामने आया था कि रॉबर्ट वाड्रा ने 2008 के जमीन सौदे में बगैर कोई पैसा लगाए अवैध तरीके से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा उठाया था।

इसे भी पढ़ें- कमलनाथ ने शिवराज सिंह को कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया

Comments
English summary
DLF land deal: FIR filed against Robert Vadra, former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X