क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' पर लगी ग्राहकों की लंबी लाइन, बाबा बोले- 'पहले कोई पूछता नहीं था, अब खुश हूं'

दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' पर लगी ग्राहकों की लंबी लाइन, बाबा बोले- 'पहले कोई पूछता नहीं था, अब खुश हूं'

Google Oneindia News

नई दिल्ली: सोशल मीडिया भी एक कमाल की जगह है। 7 अक्टूबर की शाम दिल्ली के मालवीय नगर के 'बाबा का ढाबा' (BABA KA DHABA) वाली वीडियो ट्विटर पर शेयर की गई। इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपने ढाबे पर ग्राहकों के आने की वजह से रोते हुए दिखें। कोरोना काल में उनका काम बंद सा हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद इसे सोनम कपूर और क्रकिटेर आर अश्विन ने भी ट्वीट कर लोगों से मदद करने की अपील की। इसका आलम देखिए 24 घंटे भी नहीं हुए और 'बाबा का ढाबा' पर गुरुवार (8 अक्टूबर) को ग्राहकों की लंबी लाइने लगी हैं। 1990 के दशक से दिल्ली के मालवीय नगर में कांता प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बाबा का ढाबा चला रहे हैं। कांता प्रसाद ने ढाबे पर लगी भीड़ को देखकर कहा, पहले तो कोई पूछता नहीं था लेकिन आज ऐसा लगा रहा है, जैसे पूरा भारत साथ हैं। मैं बहुत खुश हूं।

Recommended Video

Baba Ka Dhaba: ढाबे पर लगी लंबी लाइन, खुश हुए रोते हुए बुजुर्ग । Viral Video । वनइंडिया हिंदी
ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ #BABAKADHABA

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ #BABAKADHABA

गुरुवार (8 अक्टूबर) को को ट्विटर पर हैशटैग #BABAKADHABA का टॉप ट्रेंड पर है। वीडियो कई नेताओं ने भी शेयर कर, इसे सोशल मीडिया का कमाल कहा है। बुजुर्ग शख्स की पहले की रोते हुए और आज की हंसते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है।

'बाबा का ढाबा' के पास लोग जाकर वहां की सेल्फी ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। कई लोग वहां खाने खाते हुए भी अपनी तस्वीर ट्विटर पर डाल रहे हैं। कई लोगों ने ढाबे पर भीड़ वाली तस्वीर शेयर कहा है, ये है सोशल मीडिया की ताकत। तो कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो आपका दिन बना देगी।

'बाबा का ढाबा' वाले बाबा ने क्या कहा?

'बाबा का ढाबा' वाले बाबा ने क्या कहा?

'बाबा का ढाबा' चलाने वाले 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने बताया, "लॉकडाउन की वजह से बिलकुल बिक्री नहीं हो रही थी। आज ऐसा लगा रहा है पूरा हिंदुस्तान हमारे साथ है। 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने बताया कि वह 1990 के दशक से मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चला रहे हैं।

कांता प्रसाद ने कहा कि पहले तो हमें कोई पूछता भी नहीं था लेकिन अब यहां भीड़ लगी हुई है, हम बहुत खुश हैं।

सोशल मीडिया से मिली मदद पर कांता प्रसाद ने कहा कि दुनिया में वो सिर्फ अकेले नहीं है, जिन्हें मदद की जरूरत है, सबकी मदद हम सबको मिलकर करनी चाहिए। जहां जैसे हो सबकी मदद होनी चाहिए।

बाबा ने कहा, हम अकेले नहीं है, दुनिया में बहुत से लोग हैं, जिनके पास खाने के लिए रोटी नहीं है और रहने के लिए छत भी नहीं है, उनकी भी मदद होनी चाहिए।

AAP नेता सोमनाथ भारती भी पहुंचे BABA KA DHABA

AAP नेता सोमनाथ भारती भी पहुंचे BABA KA DHABA

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती भी 8 अक्टूबर को बाबा का ढाबा पर पहुंचे। वहां के बुजुर्ग कपल के मुस्कुराते चेहरे की तस्वीरें शेयर कीं। सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा,बाबा का ढाबा पर पहुंचा और उनके चेहरे पर मुस्कान लायक मदद भी की है।

AAP नेता सोमनाथ भारती का ये ट्वीट वायरल हो गया है। ट्वीट पर हजारों लाइक्स और कमेंट हैं।

ऑनलाइन 'बाबा का ढाबा' की मदद

ऑनलाइन 'बाबा का ढाबा' की मदद

वहां पहुंचने वाले लोद 'बाबा का ढाबा' वाले बाबा ऑनलाइन मदद कर रहे हैं। सिर्फ दिल्ली के ही लोग नहीं बल्कि देश के कई जगहों से लोग उनको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी भी तस्वीरें शेयर की है। सोनम कपूर ने भी ट्वीट कर बाबा के ढाबा का पूरा पता मांगा था।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन ने ट्वीट कर कहा था, मैं भी इनकी कुछ मदद करना चाहता हूं। आप बताइए मैं कैसे इनकी मदद करूं? सोशल मीडिया पर बाबा के ऑनलाइन पेमेंट का QR कोड शेयर किया जा रहा है। ताकी लोग उनकी मदद कर पाए।

कैसे वायरल हुआ दिल्ली के 'बाबा का ढाबा'

कैसे वायरल हुआ दिल्ली के 'बाबा का ढाबा'

दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' वाले का वीडियो सबसे पहले ट्विटर यूजर @VasundharaTankh ने 7 अक्टूबर की शाम को शेयर किया। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, इस वीडियो को देखकर मेरा दिल बैठा जा रहा है। दिल्ली वाले प्लीज, प्लीज जब भी मौका मिले तो मालवीय नगर में बाबा का ढाबा पर जरूर जाएं।

इस वीडियो के शेयर होने के बाद ये ही ये तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो को कई जाने-माने चेहरों ने शेयर किया। वीडियो पर 72 हजार से अधिक लाइक्स और 10 लाख से ज्यादा व्यूज है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली का 'बाबा का ढाबा' हुआ वायरल, बुजुर्ग के आंसू देख स्टार क्रिकेटर से लेकर सोनम कपूर ने कही ये बातये भी पढ़ें- दिल्ली का 'बाबा का ढाबा' हुआ वायरल, बुजुर्ग के आंसू देख स्टार क्रिकेटर से लेकर सोनम कपूर ने कही ये बात

Comments
English summary
dlehi Baba Ka Dhaba malviya nagar people visiting to much after vidoe viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X