क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईडी के समन पर बोले डीके शिवकुमार- जांच एजेंसियों ने सारा खून चूस लिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को समन भेजा है और उनको शुक्रवार को दिल्ली आकर जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है। वहीं, डीके शिवकुमार का कहना है कि वे कानून का सम्मान करते हुए जांच में पूरा सहयोग करेंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा। डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।

मैं कानून का सम्मान करूंगा- कांग्रेस नेता

मैं कानून का सम्मान करूंगा- कांग्रेस नेता

ईडी के समन पर डीके शिवुकमार ने कहा, 'मैंने कोर्ट से अपील की है कि ये एक इनकम टैक्स का मामला है, मैंने आईटीआर फाइल कर दिया है, ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। पिछली रात जांच एजेंसी ने मुझे समन किया और दोपहर एक बजे तक दिल्ली आने को कहा। मैं कानून का सम्मान करूंगा। मैं पूछताछ के लिए मौजूद रहूंगा, लेकिन मैं अन्य कानूनी विकल्प भी देखूंगा।'

ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी का डीके शिवकुमार को समन, पेशी के लिए आ सकते हैं दिल्लीये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी का डीके शिवकुमार को समन, पेशी के लिए आ सकते हैं दिल्ली

मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित साजिश है- डीके शिवकुमार

शिवकुमार ने कहा, 'मुझे ये लड़ाई कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़नी है। ये मेरे खिलाफ राजनीति से प्रेरित साजिश है, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।' कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, 'भाजपा नेता ऑन रिकॉर्ड कह चुके हैं कि वे मुझे परेशान करने वाले हैं, मुझे परेशान करके उन्हें खुश होने दें। मैं जांच में सहयोग करूंगा, आज दोपहर तक मैं व्यस्त हूं, फिर मैं दिल्ली जाऊंगा।' इस दौरान डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा पर भी निशाना साधा।

उनका पूरा खून विभिन्न जांच एजेंसियों ने चूस लिया- डीके शिवकुमार

उनका पूरा खून विभिन्न जांच एजेंसियों ने चूस लिया- डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं बीएस येदियुरप्पा को बधाई देना चाहूंगा। सदन के पटल पर उन्होंने कहा था कि वह बदले की राजनीति में लिप्त नहीं होंगे। उन्होंने प्रतिशोध के बीज बोए हैं।' कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका पूरा खून विभिन्न जांच एजेंसियों ने चूस लिया है। उन्होंने कहा, 'पिछले दो सालों से, मेरी 84 साल की मां की सारी संपत्ति को विभिन्न जांच अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति के रूप में अटैच किया है और मैं वहां बेनामी हूं। हमारा पूरा खून पहले ही निकाला जा चुका है।' बता दें कि ईडी ने शिवकुमार के खिलाफ पीएमएलए के तहत आय से ज्यादा संपत्ति का मामला दर्ज कर उन्‍हें समन भेजा है।

Comments
English summary
dk shivakumar on ed summons, says- bjp said they would harass me
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X