क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Diwali और Chhath में Indian Railway बेहाल, फर्स्ट क्लास AC में बिना टिकट घुसे यात्री ! ट्वीट पर देर रात एक्शन

Diwali Indian Railway के लिए ऐसी चुनौती लेकर आता है जहां कंप्लेन पर कार्रवाई और सहानुभूति के बीच द्वंद्व होता है। ऐसे ही एक केस में देर रात उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कार्रवाई की गई। diwali indian railway avinash tiwari

Google Oneindia News

Diwali और Chhath Puja का समय भारतीय रेलवे समेत तमाम परिवहन साधनों के लिए चुनौती भरा होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर भारत में बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में छठ महापर्व पर अपने घरों की ओर लौटते हैं और रिजर्वेशन मिलने में काफी मशक्कत होती है। रिजर्व बर्थ नहीं मिलने के बावजूद यात्री बिना टिकट के ट्रैवल करते हैं। ऐसे ही एक मामले में यात्री के ट्वीट पर देर रात उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कार्रवाई हुई।

रेल मंत्री को टैग कर कंप्लेन

रेल मंत्री को टैग कर कंप्लेन

दरअसल, अविनाथ तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने नई दिल्ली से प्रयागराज की टिकट एसी फर्स्ट क्लास में बुक कराई। उन्होंने यात्रा के दौरान बिना टिकट उनकी कोच में घुसे यात्रियों के बारे में शिकायत करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। ट्वीट में रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया गया।

सरकारी रेल पुलिस के एक्शन लेने का निर्देश

सरकारी रेल पुलिस के एक्शन लेने का निर्देश

अविनाश के ट्वीट का असर भी हुआ और रेल मंत्रालय की तरफ से संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) नॉर्दन रेलवे और आरपीएफ एनसीआर की ओर से प्रयागराज और यूपी सरकारी रेल पुलिस को एक्शन लेने का निर्देश दिया गया।

रेल मदद का सुझाव, भड़क गए यूजर्स

रेल मदद का सुझाव, भड़क गए यूजर्स

रेलवे सेवा (@RailwaySewa) ट्विटर हैंडल पर यात्री से अपील की गई कि अपना PNR नंबर शेयर करें। लिखा गया कि असिस्टेंस और तेज कार्रवाई के लिए रेल मदद वेबसाइट या 139 पर संपर्क किया जा सकता है। हालांकि, इस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आक्रामक दिखे और PNR नंबर मांगने को खानापूर्ति करार दिया।

नीचे देखें ट्वीटर यूजर्स की प्रतिक्रिया---

सहानुभूति दिखाने की नसीहत

सहानुभूति दिखाने की नसीहत

सतीश राय और मधुसूदन पाटीदार ने अविनाश तिवारी को सामंजस्य बिठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दीवाली और छठ के मौके पर ट्रेन में भारी भीड़ होती है ऐसे में शिकायत नहीं करनी चाहिए थी। पूरे रास्ते खड़े होकर सफर करने वाले यात्रियो के प्रति सहानुभूति दिखाना चाहिए।

देर रात अलीगढ़ में एक्शन हुआ

देर रात अलीगढ़ में एक्शन हुआ

सोशल मीडिया पर तमाम तर्कों के बीच देर रात करीब एक बजे अलीगढ़ में अविनाश तिवारी के ट्वीट पर एक्शन लिया गया। अविनाश ने फोटो शेयर कर भारतीय रेलवे का आभार प्रकट किया। उन्होंने फोटो शेयर कर क्लीन कॉरिडोर दिखाया और कहा कि अलीगढ़ जंक्शन पर देर रात करीब एक बजे कार्रवाई हुई।

ये भी पढ़ें- German climate protestors का 9.09 अरब रुपये की पेंटिंग पर हमला, 12 घंटे में 70 लाख प्लस व्यूज, देखें VIDEOये भी पढ़ें- German climate protestors का 9.09 अरब रुपये की पेंटिंग पर हमला, 12 घंटे में 70 लाख प्लस व्यूज, देखें VIDEO

Comments
English summary
Diwali Passenger Rush in Indian Railways. Action in Aligarh on complaint of Twitter user Avinash Tiwari.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X