क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश खन्ना का ये Video देख भड़कीं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, बोलीं- औरतों के खिलाफ ये गुस्सा किसी दर्दनाक याद या...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में कामकाजी महिलाओं और मीटू अभियान को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसका काफी विरोध किया जा रहा है। मुकेश खन्ना के इंटरव्यू का एक छोटा सा हिस्सा वीडियो के तौर पर शेयर किया जा रहा है। वह इसकी वजह से बीते कई दिनों से आलोचना का सामना कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने ना केवल अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर स्पष्टीकरण दिया बल्कि इसके एक दिन बाद एक वीडियो भी जारी किया। मुकेश खन्ना के इसी बयान पर अब टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने प्रतिक्रिया दी है।

दिव्यांका त्रिपाठी ने क्या कहा?

दिव्यांका त्रिपाठी ने क्या कहा?

दिव्यांका ने इस वीडियो वाले एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है, 'ये पुराने खयाल वाला और पीछे की ओर ले जाने वाला बयान है। जब सम्माननीय जगहों पर बैठे लोग इस तरह की टिप्पणी करते हैं तो शर्मिंदगी महसूस होती है। औरतों के खिलाफ ये गुस्सा किसी दर्दनाक याद या अतीत का हिस्सा हो सकता है। संदेह का लाभ देने का यही विचार मेरे मन में है। पूरे सम्मान के साथ- मैं मुकेश जी के इस बयान की निंदा करती हूं!' दिव्यांका के इस ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस वीडियो में मुकेश खन्ना ने क्या कहा?

वहीं मुकेश खन्ना इस वीडियो में कहते हैं, 'मर्द अलग होता है, औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है, मर्द की रचना अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी बोल भी जाता हूं कि परेशानी कहां से शुरू हुई मीटू की भी, कि जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती है, लोग विमेन लिबरेशन की बात करेंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं। परेशानी यहीं से शुरू होती है, सबसे पहला जो घर का सदस्य सफर करता है वो घर का बच्चा सफर करता है, जिसको मां नहीं मिलती, आया के साथ बैठकर सास भी कभी बहू थी देख रहा होता है। तो वो जब शुरुआत हुई उसकी शुरुआत में ये सब चीजें होनी शुरू हुईं। कि मैं भी वही करूंगी जो मर्द करता है, नहीं मर्द मर्द है औरत औरत है।'

'बदनाम करने की कोशिश हो रही'

'बदनाम करने की कोशिश हो रही'

अब मुकेश खन्ना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि उनके 8 मिनट 8 सेकेंड के इंटरव्यू के वीडियो में से केवल 45 सेकेंड का क्लिपिंग ही क्यों दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कई मुद्दों पर बोल चुके हैं, इसलिए कुछ लोगों का कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है और इससे उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुकेश खन्ना नारियों के खिलाफ है ये गंभीर आरोप मुझपर लगाने की काफी लोगों ने हिमाकत की। मैंने अपना पक्ष रखने और सत्य को सामने लाने के लिए अपने सोशल अकाउंट्स पर पोस्ट्स किए। आप सभी ने मेरा समर्थन किया। उसका तहे दिल से शुक्रिया। यही बात मैंने कैमरे के सामने आकर अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में कही। आपसे शेयर करना चाहता हूं। आपको बात और अच्छी तरह से समझ में आ जाएगी कि शरारती तत्व जब शरारत पर उतर आते हैं तो किस हद तक जा सकते हैं। खुद देख लीजिए।'

'मैं औरतों के खिलाफ नहीं हूं' VIDEO जारी कर मुकेश खन्ना बोले- खुद देख लीजिए, जब शरारती तत्व शरारत पर उतर आते हैं तो... 'मैं औरतों के खिलाफ नहीं हूं' VIDEO जारी कर मुकेश खन्ना बोले- खुद देख लीजिए, जब शरारती तत्व शरारत पर उतर आते हैं तो...

Comments
English summary
divyanka tripathi slams mukesh khanna over his statement misogyny may be a result of traumatic past
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X