क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस ने पीएम मोदी के इंटरव्यू को बताया 'स्क्रिप्टेड', वीडियो जारी कर पेश किए सबूत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी द्वारा अलग-अलग को दिए गए इंटरव्यू इस पूरे इलेक्शन सीजन में सुर्खियों में रहे हैं। पीएम मोदी का हाल में एक टीवी चैनल को दिया गया इंटरव्यू एक बार फिर विवादों में है। इस इंटरव्यू में बालाकोट एयरस्ट्राइक और 80 के दशक में डिजिटल कैमरे और ईमेल के इस्तेमाल से जुड़े पीएम के दावों को लेकर विपक्षी पार्टियों ने तंज कसा था। अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि, इंटरव्यू का स्क्रिप्ट पहले से तय थी। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना ने इस इंटरव्यू के वीडियो का एक हिस्सा ट्वीट किया है। क्लिप में दावा किया गया है मोदी ने पहले से तय सवालों के जवाब दिए।

वीडियो को 3 सेकंड पर रोकें और अच्छी तरह से देखें

वीडियो को 3 सेकंड पर रोकें और अच्छी तरह से देखें

दिव्या स्पंदना ने वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी का टीवी चैनल 'न्यूज नेशन' को दिया गया इंटरव्यू स्क्रिप्टेड था। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, तो न्यूज नेशन टीवी के साथ नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू पूरी तरह से उनके अन्य साक्षात्कारों की तरह ही स्क्रिप्टेड था, लेकिन यहां सबूत है! वीडियो को 3 सेकंड पर रोकें और अच्छी तरह से देखें। इसमें प्रश्न और और उनके.....उत्तर भी हैं! अब आप जानते हैं कि राहुल गांधी के साथ कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या बहस क्यों नहीं करते।

दुर्भाग्य से मोदी के लिए, यहां बादल नहीं थे

दूसरे ट्वीट में दिव्या ने लिखा कि, यहाँ आप क्या देख रहे हैं- प्रश्न संख्या 27। दुर्भाग्य से मोदी के लिए, यहां बादल नहीं थे, रडार ने इसे देख लिया। क्लिप में दिखता है कि मोदी कुछ पेपर अपने हाथ में लिए हुए हैं। इनमें से एक में हिंदी में कविता छपी है और साथ ही में ‘सवाल संख्या 27' भी दर्ज है। पेपर पर जो सवाल लिखा हुआ नजर आता है, इंटरव्यू पूछने वाले पत्रकार ने भी पीएम से वही सवाल किया था।

सवालों के जवाब पहले से ही तय थे: कांग्रेस

वीडियो को अगर गौर से देखें तो, पत्रकार पीएम मोदी से सवाल पूछता है कि क्या आपने पिछले 5 साल में कुछ लिखा है? इसके जवाब में पीएम बताते हैं कि वह कभी कभार लिख लेते हैं। इस सवाल के बाद कागज पर नीचे कविता लिखी हुई है। इस सवाल के जवाब में मोदी कहते हैं, आज भी मैंने हिमाचल से आते हुए रास्ते में एक कविता लिखी। शायद मेरी फाइल पड़ी होगी, साथ है?' फिर वो अपने स्टाफ की ओर देखते हैं और इशारों में फाइल मांगते हैं। जिन पन्नों पर कविता लिखी थी, वो मिलने के बाद पीएम मोदी उठाकर दिखाते हैं और कहते हैं कि काफी रफ है, अभी तो ऐसे ही टेढ़े मेढ़े अक्षरों में लिखा पड़ा है। एंकर कहता हैं कि अच्छा है लोगों को आपकी हैंडराइटिंग दिख जाएगी। इस पर मोदी कागज को हवा में लहराते हुए कहते हैं कि लोगों को मेरी हैंडराइटिंग पसंद नहीं आएगी।

<strong> रिपोर्ट: एक साल में 5000 करोड़पतियों ने छोड़ा भारत, पहले नंबर पर है ये देश</strong> रिपोर्ट: एक साल में 5000 करोड़पतियों ने छोड़ा भारत, पहले नंबर पर है ये देश

Comments
English summary
Divya Spandana has tweeted a part of a video clip to suggest PM Modi gives pre scripted interviews
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X