
बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका पर बोले एकनाथ शिंदे- किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं ?
मुंबई, 23 जून: महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन की महाअघाड़ी सरकार का गिरना अब लगभग तय माना जा रहा है। वहीं शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष ने बागी विधायकों में 15 से 12 को अयोग्य ठहराने की अपील की है। इस याचिक के बाद शिवसेना के बागी नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने जवाब देते हुए कहा कि हमें डरा नहीं सकते।

शिंदे ने ट्टीटर पर मराठी में लिखा- आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपका मेकअप और कानून भी जानते हैं। इसके साथ ही शिंदे ने लिखा संविधान की 10वीं अनुसूची (अनुसूची) के अनुसार व्हिप विधानसभा कार्य के लिए है, बैठक के लिए नहीं। आगे लिखा इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं।
वहीं शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने मीडिया को बताया कि हमने डिप्टी स्पीकर के सामने याचिका दायर की है और मांग की है कि 12 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए क्योंकि वे कल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
शिवसेना के बागी विधायक जिनके नाम अयोग्यता के लिए भेजे गए हैं।
1. एकनाथ शिंदे
2. प्रकाश सुर्वे
3. तानाजी सावंतो
4. महेश शिंदे
5. अब्दुल सत्तारी
6. संदीप भुमरे
7. भरत गोगावाले
8. संजय शिरसातो
9. यामिनी यादव
10. अनिल बाबरी
11. बालाजी देवदास
12. लता चौधरी
Viral video:असम बाढ़ में पिता ने नवजात बच्ची को ऐसे पहुंचाया घर,लोगों ने कर दी कृष्ण भगवान से तुलना