क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे की टूटी पटरी देख एक पैर से 6 किमी तक भागा ये शख्स, बचाई सैकड़ों की जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उडुपी में रहने वाले 53 साल के कृष्णा पुजारी दैनिक मजदूरी करते हैं। कृष्णा पुजारी एक पैर से चलने में कमजोर हैं। एक बीमारी के चलते उनका दायां पैर बेहद ही कमजोर है। पैर के इलाज करा रहे पुजारी को डॉक्टर ने सलाह दी थी कि, वह रोजाना सुबह मॉर्निग वॉक पर जाया करें। शनिवार को भी वह रोज की तरह मॉर्निग वॉक पर निकले थे। जब वह रेलवे लाइन के किनारे वॉक कर रहे थे तभी उन्हें टूटी पटरी दिखी। जब वह उसे पटरी को देख रहे थे तभी वहां से एक ट्रेन गुजरी, जिससे पटरी में और दरार आ गई।

कृष्णा पुजारी एक फूड स्टॉल पर काम करके अपने परिवार का पेट पालते हैं

कृष्णा पुजारी एक फूड स्टॉल पर काम करके अपने परिवार का पेट पालते हैं

बिना समय गवाए पुजारी एक टांग से 6 किमी तक दौड़े और रेलवे के कर्मचारियों को पटरी टूटी होने की सूचना दी। जिससे एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। कोरंगरापडी के रहने वाले कृष्णा पुजारी एक फूड स्टॉल पर काम करके अपने परिवार का पेट पालते हैं। पुजारी ने बताया कि, एक साल पहले मेरे नर्व सिस्टम में कोई कमी आई गई थी। जिसकी वजह से उनके दाएं पैर ने काम करना बंद कर दिया था। मुझे डॉक्टर ने सलाह दी थी कि रोज पथरीली जगह पर सुबह टहले। जिससे मेरी पैर की मसल को आराम मिलेगा। जिस कारण में रोज रेलवे ट्रैक के किनारे टहने जाता था।

 दर्द से पीड़ित होने के बावजूद, मैं 30 मिनट में स्टेशन पहुंचे

दर्द से पीड़ित होने के बावजूद, मैं 30 मिनट में स्टेशन पहुंचे

पुजारी ने बताया कि, मैं कोरंगरापडी रेलवे के ट्रैक के किनारे रहता हूं। मैंने रोजना टहने के लिए एक जगह का चिन्हित किया है। मैं रोज वही से टहता था। शनिवार को जब में वहां पहुंचा तो मैंने ब्रह्माथाना नागबाना के पास रेलवे की पटरी क्रैक देखा। पुजारी ने कहा कि, किसी की मदद ना मिलते देख मैंने जल्दी ही इंद्रली रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। दर्द से पीड़ित होने के बावजूद, मैं 30 मिनट में स्टेशन ऑफिस तक पहुंचने में सफल रहा। कृष्णा की सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने तत्काल अलर्ट जारी किया।

बड़ा हादसा टला

बड़ा हादसा टला

इसके बाद वह रेलवे की टीम के साथ उस स्थान पर पहुंचे। जब तक एक ट्रेन और वहां से गुजर चुकी थी, लेकिन यह दरार अब काफी बड़ी हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रेन को टूटी पटरी से सात किलोमीटर पहले और दूसरी ट्रेन को 16 किलोमीटर पहले रोका गया। इसके बाद टूटी हुई पटरी की मरम्मत की गई। जिसके 40 मिनट बाद यातायात फिर से बहाल हो सका।

<strong>VIDEO: बदले की कार्रवाई में इंडियन आर्मी ने सीमा पार पाकिस्तानी आर्मी के हेडक्वार्टर को बनाया निशाना</strong>VIDEO: बदले की कार्रवाई में इंडियन आर्मी ने सीमा पार पाकिस्तानी आर्मी के हेडक्वार्टर को बनाया निशाना

Comments
English summary
Daily-Wage Labourer With Limb Ailment Ran 3 Km To Inform Railway Officials About Crack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X