क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CDS जनरल रावत ने पाकिस्‍तान का नाम लिए बिना कहा-कुछ खुद को आतंकवाद का पीड़‍ित बताकर बचते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने आतंकवादके मसले पर पाकिस्‍तान का नाम लिए बिना उस पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा है कि आतंकवाद तब तक खत्‍म नहीं होगा जब तक कुछ देशों की तरफ से इसे आर्थिक मदद मिलती रहेगी। एक जनवरी को जनरल रावत ने सीडीएस का पद संभाला था और उसके बाद से यह पाक पर पहला बड़ा बयान है। जनरल रावत ने गुरुवार को यह बात रायसीना डायलॉग के दौरान कही।

Recommended Video

CDS Bipin Rawat की Pakistan को चेतावनी, America की तरफ आतंक का खात्मा करेगा India | वनइंडिया हिंदी
bipin-rawat-pakistan

आतंकवाद को करना होगा अलग-थलग

जनरल रावत ने कहा, 'आतंकवाद का भविष्‍य बहुत गंदा होने वाला है। आतंकवाद तब तक दुनिया में रहेगा जब तक इसका समर्थन करने वाले देश दुनिया में मौजूद हैं। आतंकवाद पर लड़ाई जारी रहेगी और हमें तब तक इसके साथ रहना है जब तक इसे पूरी तरह से ठिकाने नहीं लगा दिया जाता है।' जनरल रावत ने कहा कि इस पर लगाम लगाने का बस एक ही तरीका है कि इसे पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया जाए। जनरल रावत के शब्‍दों में, 'हमें आतंकवाद को अलग-थलग करने की जरूरत है। आप उन देशों को साथ नहीं रख सकते हैं जो आतंकवाद की लड़ाई में तो आपके साथ होने की बात कहती हैं मगर दूसरी तरफ वह इसका समर्थन भी करती हैं।' जनरल रावत की मानें तो इसके लिए एक अंतरराष्‍ट्रीय संदेश देशों को जाना चाहिए जैसे कि एफएटीएफ में देश को ब्‍लैकलिस्‍ट करना। जनरल रावत की मानें तो यह सिर्फ पाकिस्‍तान ही नहीं बल्कि हर उस देश के लिए जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं। जनरल ने कहा कि जो भी देश आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उन्‍हें इस बात को स्‍वीकार करना होगा। वह इस बात से मुकर नहीं सकते हैं और न ही हर बार खुद को पीड़‍ित बताकर इससे बच सकते हैं।

Comments
English summary
‘Diplomatic isolation is important': CDS Bipin Rawat calls out countries sponsoring terrorism. '
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X